अभिषेक का नाम बॉलीवुड की उन हस्तियों की फेहरिस्त में जुड़ गया है जो किसी स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी के मालिक हैं.शाहरुख खान ( कोलकाता नाइट राइडर्स, आईपीएल), जॉन अब्राहम (दिल्ली वेवराइडर्स, हॉकी इंडिया लीग) शिल्पा शेट्टी (राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल) और प्रीति जिंटा (किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल) शामिल हैं.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा और स्पोर्ट्स कॉमेंटेटर चारू शर्मा की प्रो-कबड्डी लीग 26 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक आठ शहरों में होगी.
अभिषेक बच्चन ने प्रो-कबड्डी लीग की जयपुर टीम कितने में खरीदी इसका खुलासा नहीं किया गया.
जून में होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी में 72 भारतीय और 28 विदेशी कबड्डी खिलाड़ी होंगे.
अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म 'धूम 3' में नजर आए थे. दिवाली तक उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' रिलीज होगी