एशियन गेम्स में हिस्सा लेने पहुंची अश्विनी पोनप्पा को अपने 25वें जन्मदिन पर खास सरप्राइज मिला. अश्विनी का जन्म 18 सितंबर 1989 को बेंगलुरु में हुआ था.
25वें बर्थडे को खास बनाने के लिए अश्विनी के टीम मेट्स ने उन्हें रात में 12 बजे सरप्राइज दिया. अश्विनी ने केक काटकर बर्थडे की शुरुआत की और इस तस्वीर को फेसबुक के जरिए अपने फैन्स से शेयर भी की.
अश्विनी भारत की ओर से बैडमिंटन खेलती हैं. अश्विनी विमेंस डबल्स और मिक्स्ड टीम में खेलती हैं.
बेंगलुरु के सेंट फ्रांसिस जेवियर हाई स्कूल से अश्विनी ने पढ़ाई की है. बैचलर्स डिग्री के लिए 2001 में वो हैदराबाद शिफ्ट हो गईं.
हाल ही में अश्विनी को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका मिला था. CWG 2014 में मेडल विनर्स के लिए हुए सम्मान समारोह में तेंदुलकर ने शिरकत की थी और तभी अश्विनी इस दिग्गज खिलाड़ी से मिलीं.
अश्विनी ने इंडियन जूनियर चैंपियनशिप्स जीतीं और 2006 में साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
अश्विनी को कुत्तों से बहुत प्यार है. वो द वॉइस ऑफ स्ट्रे डॉग्स से जुड़ी हुई हैं.
2011 में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
अश्विनी पोनप्पा ने अपने पिता के साथ तस्वीर भी फेसबुक पर शेयर की.
हालांकि 2014 CWG में इस जोड़ी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था.
2010 CWG गेम्स में उन्होंने ज्वाला गुट्टा के साथ मिलकर विमेंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था.