टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में हुआ था. जडेजा टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं, लेकिन उन्हें अपनी गेंदबाजी में ज्यादा सफलता मिली है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का
मौका 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ मिला था, मैच टीम इंडिया ने गंवा
दिया था लेकिन जडेजा ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. उन्होंने
दबाव में 60 रन की अहम पारी खेली.
टीम इंडिया ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दर्ज की थी. जडेजा उस समय टीम का हिस्सा थे. शिखर धवन और कप्तान एम एस धोनी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जडेजा कुछ ऐसे पोज देते नजर आए थे.
जडेजा वनडे टीम में बने
रहे लेकिन पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका उन्हें दिसंबर 2012 में मिला.
टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं, जबकि वनडे और
टी-20 में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है. जडेजा को उनके स्टाइल और
एटिट्यूड के लिए भी जाना जाता है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने
जडेजा का नाम रॉकस्टार रखा था.