सन 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर युवराज सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
2011 वर्ल्ड कप जीत के इस हीरो ने कई बार अपने ऑलराउंड खेल से टीम को जीत दिलाई है.
युवराज अपनी हार्ड हिटिंग के साथ ही जरूरत के वक्त ब्रेकथ्रू दिलाने वाली अपनी स्पिन बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं.
युवराज जमी हुई साझेदारी को तोड़ने की अपनी काबिलियत का लोहा कई बार मनवा चुके हैं.
2011 के वर्ल्ड कप में युवराज ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को विश्वविजेता बनाया था.
टीम इंडिया के इस दिलेर ने भारत को 2011 का वर्ल्ड कप दिलाने के बाद अपनी अटूट इच्छाशक्ति से कैंसर को भी हरा दिया.