scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल

भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 1/18
चेतेश्वर पुजारा 1000 टेस्ट रन क्लब में शामिल हो गए हैं. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में यह कारनामा किया. पुजारा ने टेस्ट में पदार्पण के 2 साल और 6 महीने बाद 11वें टेस्ट मैच की 17वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है. पुजारा के अलावा भी कई बल्लेबाजों इस एक हजारी क्लब में शामिल हैं. देखें एक नजर...
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 2/18
आजादी के बाद भारत के पहले कप्तान लाला अमरनाथ के बेटे मोहिंदर अमरनाथ ने 30 दिसंबर 1977 को एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया. 24 दिसंबर 1969 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के आठ साल बाद उन्होंने 16वें टेस्ट की 29वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 3/18
कलाई से फ्लिक के लिए विख्यात मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 31 दिसंबर 1984 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के एक साल 11 महीने बाद 17 दिसंबर 1986 को 16वें टेस्ट की 29वीं पारी में एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया.
Advertisement
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 4/18
मिस्टर वॉल राहुल द्रविड़ ने 20 जून 1996 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और केवल 9 महीने के बाद 17 अप्रैल 1997 को उन्होंने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया. समय के लिहाज से एक हजार रनों का आंकड़ा पार करने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में द्रविड़ अब तक सबसे आगे हैं. द्रविड़ ने हालांकि इसके लिए 14 टेस्ट मैचों की 23 पारियां खेली.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 5/18
सौरव गांगुली ने अपने 15वें टेस्ट मैच की 23वीं पारी में 19 नवंबर 1997 को 1000 रनों का आंकड़ा पार किया. 20 जून 1996 को टेस्ट में पदार्पण के बाद गांगुली ने एक साल और 5 महीने में यह उपलब्धि हासिल की.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 6/18
लिटिल मास्टर सुनील मनोहर गावस्कर ने 15 टेस्ट की 21 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया. 25 जनवरी 1973 को यह उपलब्धि हासिल करने वाले गावस्कर ने 6 मार्च 1971 को टेस्ट में पदार्पण के बाद इसके लिए एक साल और 11 महीने का समय लिया.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 7/18
विनोद कांबली ने 29 जनवरी 1993 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद केवल एक साल और 10 महीने बाद 18 नवंबर 1994 को 1000 रनों का आंकड़ा पार किया.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 8/18
अपने 12वें टेस्ट की 14वीं पारी में इस आंकड़े को छूने वाले कांबली के नाम भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकार्ड अभी भी बरकरार है.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 9/18
संजय मांजरेकर ने 14वें टेस्ट मैच की 23वीं पारी में 9 अगस्त 1990 को 1000 रनों का आंकड़ा पार किया. मांजरेकर ने 25 नवंबर 1987 को टेस्ट में पदार्पण के 2 साल और आठ महीने बाद इस उपलब्धि को हासिल किया.
Advertisement
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 10/18
नवाब पटौदी ने तीन साल 3 दिन में 1000 रनों का आंकड़ा 5 मार्च 1965 को पूरा किया. 13 दिसंबर 1961 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद पटौदी ने इसके लिए 16 टेस्ट मैचों की 27 पारियां खेली.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 11/18
सचिन तेंदुलकर ने 1000 रनों का आंकड़ा 26 नवंबर 1992 को 19 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में पूरा किया. इसके लिए सचिन ने 15 नवंबर 1989 को पदार्पण के बाद 3 साल और 3 महीने का समय लिया.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 12/18
सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 16 अक्टूबर 2003 को एक साल और 11 महीने की अवधि में एक हजार रनों का आंकड़ा छू लिया. 2 नवंबर 2001 को टेस्ट मैच में पदार्पण के बाद सहवाग ने यह उपलब्धि 16 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में हासिल की.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 13/18
बांये हाथ के सलामी बल्लेबाज सदगोपन रमेश ने 27 फरवरी 2001 को 13 टेस्ट की 15 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा पार किया. 28 जनवरी 1999 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद रमेश ने 2 साल और एक महीने में यह उपलब्धि हासिल की.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 14/18
दाहिने हाथ के बल्लेबाज शिव सुंदर दास ने 10 नवंबर 2010 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 11 दिसंबर 2011 को उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पार किया. इसके लिए उन्होंने 15 टेस्ट की 28 पारियां खेली.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 15/18

विजय हजारे ने 4 फरवरी 1949 को टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पूरा किया. 22 जून 1946 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 13 टेस्ट की 25 पारियां खेली.

Advertisement
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 16/18
दिलीप सरदेसाई ने 15वें टेस्ट की 27वीं पारी में 19 मार्च 1965 को 1000 रन पूरे किए. 1 दिसंबर 1961 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सरदेसाई ने इसके लिए 3 साल और 4 महीने का समय लिया.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 17/18
पॉली उमरीगर ने टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन का आंकड़ा 11 मार्च 1953 को पूरा किया. 9 दिसंबर 1948 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज उमरीगर ने इस रिकार्ड को बनाने के लिए 19 टेस्ट की 29 पारियां खेलीं.
भारतीय बल्लेबाजों के एक हजारी क्लब में पुजारा शामिल
  • 18/18
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 3 नवंबर 2004 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद 3 साल 9 महीने में 1000 रन पूर किए थे. इसके लिए गौतम ने 17 टेस्ट मैचों की 29 पारियां खेली और 8 अगस्त 2008 को इस मुकाम पर पहुंचे. इनके अलावा 1000 रन बनाने वालों में एम एल जयसिम्हा, अजित वाडेकर और जी आर विश्वनाथ भी शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement