scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पुणे की पहली जीत, राजस्थान को पीटा

पुणे की पहली जीत, राजस्थान को पीटा
  • 1/4
आरोन फिंच के तूफानी अर्धशतक से पुणे ने टी-20 लीग 6 में राजस्थान को एकतरफा मैच में सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की.
पुणे की पहली जीत, राजस्थान को पीटा
  • 2/4
टी-20 लीग 6 में पहला मैच खेल रहे फिंच की 53 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली 64 रन की पारी से पुणे ने राजस्‍थान के 146 रन के लक्ष्य को 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर हासिल कर लिया.
पुणे की पहली जीत, राजस्थान को पीटा
  • 3/4
फिंच ने रोबिन उथप्पा (32) के साथ पहले विकेट के लिए 58 जबकि रोस टेलर (17) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी भी की. युवराज सिंह ने अंत में 23 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली. राजस्‍थान ने कप्तान राहुल द्रविड़ के 54 रन की बदौलत पांच विकेट पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया था.
Advertisement
पुणे की पहली जीत, राजस्थान को पीटा
  • 4/4
पुणे की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि द्रविड़ की टीम को तीन मैचों में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा है. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पुणे को फिंच और उथप्पा की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 4.5 ओवर में 58 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दिलाई. फिंच ने टी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे स्पिनर हरमीत सिंह की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला. उन्होंने इसके बाद एस श्रीसंत और हरमीत पर छक्के भी जड़े.
Advertisement
Advertisement