क्लेकोर्ट के बेताज बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रच दिया.
इसके साथ राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच का करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना भी चकनाचूर कर दिया.
फ्रेंच ओपन खिताब के साथ राफेल नडाल.
ब्योन बोर्ग ने इससे पहले छह बार यह खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के साथ
नडाल क्ले कोर्ट खिताब सबसे अधिक बार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
राफेल नडाल ने इस जीत को अद्वितीय करार दिया.
क्ले कोर्ट पर जोकोविच ने 13 मैचों में से 11 गंवाए हैं जिनमें फ्रेंच ओपन के पिछले (2006, 2007, 2008) तीन मुकाबले शामिल हैं.
जोकोविच का नडाल के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड अब 14-19 हो गया है.
नडाल और जोकोविच के बीच खेले गए इस मुकाबले में इतिहास बनना तय था.
नडाल ने हमेशा की तरह घुटनों के बल पर बैठकर जश्न मनाया और फिर जोकोविच को सांत्वना दी. इसके बाद वह प्लेयर्स बाक्स में अपने परिजनों के गले लगे.
शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी ने इसके बाद चौथा डबल फाल्ट करके नडाल को सातवीं बार चैंपियन बनने का जश्न मनाने का मौका दिया.
बारिश जल्दी थम गयी और जोकोविच की फोरहैंड पर की गयी गलती से नडाल के पास चैंपियनशिप प्वाइंट आ गया.
ये दोनों 33वीं बार आमने-सामने थे और ऐसे में कड़ा मुकाबला अपेक्षित था. नडाल जब 5-4 की बढ़त पर थे तब फिलिप चैटरियर कोर्ट के चारों तरफ छतरियां खुल गयी. बारिश आ गयी थी और खिलाड़ियों को कोर्ट के किनारे ही उसके थमने का इंतजार करना पड़ा.
जोकोविच चौथे सेट में 3-1 की बढ़त हासिल करने के लिये सर्विस कर रहे थे लेकिन उनकी फोरहैंड की गलती के कारण नडाल को ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला और इस स्पेनिश ने विनर जमाकर इसे हासिल कर दिया.
रविवार को बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया था. तब नडाल 6-4, 6-3, 2-6, 1-2 से आगे चल रहे थे.
इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में नडाल को हराने वाले जोकोविच ने कहा, ‘राफा ने बेहतर खेल दिखाया. वह महान खिलाड़ी है लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले साल मैं यहां बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा.’
नडाल का यह 11वां ग्रैंडस्लैम खिताब है और वह राय इमर्सन से एक, पीट संप्रास से तीन और रोजर फेडरर के रिकार्ड 16 ग्रैंडस्लैम से पांच खिताब पीछे हैं.
राफेल नडाल ने ब्योर्न बोर्ग को पीछे छोड़ा जिन्होंने छह बार रोलां गैरां की लाल बजरी पर परचम लहराया था.
स्पेन के नंबर दो खिलाड़ी की पेरिस में यह 52वीं जीत है. अब सर्वाधिक सात बार फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड 26 वर्षीय नडाल के नाम पर दर्ज हो गया है.
नडाल ने बारिश के कारण दो दिन चले फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को 6-4, 6-3, 2-6, 7-5 से हराया.