scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...

B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 1/56
भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को अलविदा कहा.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 2/56
पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं और कई वषरें से भारतीय मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 3/56
द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक टेस्ट दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट के तीन उम्रदराज खिलाड़ियों (सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण) में संन्यास लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गये.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 4/56
द्रविड़ ने बैंगलोर में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेस में कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 5/56
द्रविड़ के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले भी मौजूद थे.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 6/56
द्रविड़ के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले भी मौजूद थे.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 7/56
द्रविड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरे कोचों ने मेरी क्रिकेट में सुधार किया और जिससे मेरे व्यक्तित्व को निखरने में मदद मिली.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 8/56
बैंगलोर में मेरे जूनियर कोचों और विभिन्न जूनियर राष्ट्रीय शिविरों ने मुझे क्रिकेट के प्रति इतना जुनूनी बनाया.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 9/56
उन्होंने कहा कि कोई भी सपना अकेले पूरा नहीं हो सकता. मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे क्रिकेट सिखाया और मुझ पर भरोसा रखा.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 10/56
द्रविड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरे कोचों ने मेरी क्रिकेट में सुधार किया और जिससे मेरे व्यक्तित्व को निखरने में मदद मिली.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 11/56
फिजियो और ट्रेनरों ने मुझे फिट बनने के लिये काफी मेहनत की जो आसान काम नहीं है जिसकी बदौलत मैं 30 की उम्र के अंतिम पड़ाव में भी खेलता रहा.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 12/56
द्रविड़ ने कहा कि भारत में चयनकर्ताओं को कभी भी कोई श्रेय नहीं मिलता लेकिन उन्होंने कई बार मुझ पर भरोसा जताया बल्कि इतना भरोसा मुझे खुद पर नहीं था और मैं इसके लिये उनका शुक्रगुजार हूं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 13/56
द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम के साथियों के साथ कई शानदार यादें जुड़ी हैं जिसमें खेल के कुछ महान खिलाड़ी भी शामिल हैं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 14/56
उन्होंने कहा कि मैं कैरियर के शुरू के दिनों में कर्नाटक की टीम से खेला और वे साल मेरे लिये काफी मनोरंजक और सीख हासिल करने वाले रहे.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 15/56
द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम में मैं उस शानदार युग का हिस्सा होकर भाग्यशाली रहा जिसमें भारत ने घरेलू और विदेशी सरजमीं पर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 16/56
टीम के कई साथी महान बन गये, भारत में ही नहीं बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया में. मैं उनकी काफी प्रशंसा करता हूं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 17/56
द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने हमेशा क्रिकेट की खेल भावना को बरकरार रखने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिये मेरा रवैया हमेशा सरल रहा है, टीम के लिये सर्वस्व दो, सम्मान से खेलो और खेल भावना को हमेशा बरकरार रखो.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 18/56
मुझे उम्मीद है कि मैंने इसमें से कुछ चीजें की हैं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 19/56
मैं कई बार असफल रहा लेकिन मैंने कोशिश करना नहीं छोड़ा. इसलिये मैं थोड़े दुख के साथ इसे छोड़ रहा हूं लेकिन साथ ही मुझे गर्व भी है.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 20/56
उन्होंने अपने लंबे कैरियर के दौरान मिले समर्थन के लिये क्रिकेट प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 21/56
भारत का प्रतिनिधित्व करना और खुद का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और इस चीज को मैंने हमेशा ही गंभीरता से लिया है.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 22/56
क्रिकेट भाग्यशाली है कि आप लोग इसके प्रशंसक हैं और मैं इसलिये भाग्यशाली हूं कि मैं आपके सामने खेल पाया.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 23/56
आस्ट्रेलिया का दौरा काफी निराशाजनक रहा जिसमें उन्होंने 24.25 के औसत से आठ पारियों में केवल 194 रन बनाये.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 24/56
इससे भी हताशापूर्ण रहा कि अपनी मजबूत तकनीक के लिये मशहूर द्रविड़ आठ में से छह बार बोल्ड हुए.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 25/56
आस्ट्रेलियाई दौरे के बाद द्रविड़ के भविष्य पर अटकलें लगायी जा रही थी और अब उनके संन्यास लेने के फैसले से निगाहें एक अन्य महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण पर लग गयी हैं जिनके लिये भी यह दौरा निराशाजनक रहा.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 26/56
द्रवड़ि ने पिछले साल इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन (3 शतक) को देखते हुए उन्हें हैरानी भरा फैसला करते हुए वनडे टीम में चुना गया था.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 27/56
'द वाल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ ने जून 1996 में आगाज किया था, हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें चरण में जयपुर की फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स की अगुवाई करेंगे.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 28/56
द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाये हैं और वह तेंदुलकर (188 टेस्ट में 15,470 रन) के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 29/56
उन्होंने 52.31 के औसत से 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े हैं. पाकिस्तान के लिये 270 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 30/56
उन्होंने अप्रैल 1996 से सितंबर 2011 तक वनडे क्रिकेट खेला और 344 वनडे में 12 शतक, 83 अर्धशतक के साथ 39.16 के औसत से 10,889 रन बनाये.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 31/56
द्रविड़ के नाम टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 210 कैच लपकने का विश्व रिकार्ड भी है.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 32/56
द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाये हैं और वह तेंदुलकर (188 टेस्ट में 15,470 रन) के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 33/56
उन्होंने 52.31 के औसत से 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े हैं. पाकिस्तान के लिये 270 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 34/56
भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को अलविदा कहा.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 35/56
पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं और कई वषरें से भारतीय मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 36/56
द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक टेस्ट दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट के तीन उम्रदराज खिलाड़ियों (सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण) में संन्यास लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गये.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 37/56
द्रविड़ ने बैंगलोर में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेस में कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 38/56
मैंने भारत के लिये 16 साल पहले अपना पहला टेस्ट खेला था और आज मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का समय आ गया है.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 39/56
मैं भारत में एक ऐसे लड़के की तरह ही था जो अपने देश की ओर से खेलने का सपना देखता है.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 40/56
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी यात्रा इतनी लंबी और इतनी परिपूर्ण रहेगी.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 41/56
उन्होंने कहा कि कोई भी सपना अकेले पूरा नहीं हो सकता. मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे क्रिकेट सिखाया और मुझ पर भरोसा रखा.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 42/56
बैंगलोर में मेरे जूनियर कोचों और विभिन्न जूनियर राष्ट्रीय शिविरों ने मुझे क्रिकेट के प्रति इतना जुनूनी बनाया.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 43/56
द्रविड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरे कोचों ने मेरी क्रिकेट में सुधार किया और जिससे मेरे व्यक्तित्व को निखरने में मदद मिली.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 44/56
फिजियो और ट्रेनरों ने मुझे फिट बनने के लिये काफी मेहनत की जो आसान काम नहीं है जिसकी बदौलत मैं 30 की उम्र के अंतिम पड़ाव में भी खेलता रहा.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 45/56
द्रविड़ ने कहा कि भारत में चयनकर्ताओं को कभी भी कोई श्रेय नहीं मिलता लेकिन उन्होंने कई बार मुझ पर भरोसा जताया बल्कि इतना भरोसा मुझे खुद पर नहीं था और मैं इसके लिये उनका शुक्रगुजार हूं.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 46/56
द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम के साथियों के साथ कई शानदार यादें जुड़ी हैं जिसमें खेल के कुछ महान खिलाड़ी भी शामिल हैं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 47/56
उन्होंने कहा कि मैं कैरियर के शुरू के दिनों में कर्नाटक की टीम से खेला और वे साल मेरे लिये काफी मनोरंजक और सीख हासिल करने वाले रहे.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 48/56
द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम में मैं उस शानदार युग का हिस्सा होकर भाग्यशाली रहा जिसमें भारत ने घरेलू और विदेशी सरजमीं पर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 49/56
टीम के कई साथी महान बन गये, भारत में ही नहीं बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया में. मैं उनकी काफी प्रशंसा करता हूं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 50/56
द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने हमेशा क्रिकेट की खेल भावना को बरकरार रखने की कोशिश की है.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 51/56
उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिये मेरा रवैया हमेशा सरल रहा है, टीम के लिये सर्वस्व दो, सम्मान से खेलो और खेल भावना को हमेशा बरकरार रखो.
Advertisement
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 52/56
मुझे उम्मीद है कि मैंने इसमें से कुछ चीजें की हैं.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 53/56
मैं कई बार असफल रहा लेकिन मैंने कोशिश करना नहीं छोड़ा. इसलिये मैं थोड़े दुख के साथ इसे छोड़ रहा हूं लेकिन साथ ही मुझे गर्व भी है.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 54/56
उन्होंने अपने लंबे कैरियर के दौरान मिले समर्थन के लिये क्रिकेट प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 55/56
राहुल द्रविड़ ने 2006 में वेस्ट इंडीज में उन्हीं के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 1971 के बाद से, भारत ने वेस्ट इंडीज में कभी भी कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती.
B'day स्पेशल: राहुल द्रविड़ का 'सफरनामा'...
  • 56/56
क्रिकेट भाग्यशाली है कि आप लोग इसके प्रशंसक हैं और मैं इसलिये भाग्यशाली हूं कि मैं आपके सामने खेल पाया.
Advertisement
Advertisement