अपनी टीम का मनोबल बढ़ातीं चीयर गर्ल्स.
आउट होने के बाद टूटा हुआ बैट लेकर वापस लौटते शेन वाटसन.
राजस्थान ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए टी-20 लीग मुकाबले में कोलकाता को 19 रनों से हरा दिया.
कोलकाता की ओर से सिर्फ इयोन मोर्गन (51) ने ही दमखम दिखाया, जिसकी बदौलत टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सकी.
राजस्थान की ओर से सिद्धार्थ त्रिवेदी और केवन कूपर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि राहुल शुक्ला को दो विकेट मिले.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान 20 ओवरों में छह विकेट पर 144 रन बनाए.
राजस्थान की ओर से ब्रैड हॉग ने सबसे अधिक नाबाद 46 रनों का योगदान दिया, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 36 रन बनाए.
कोलकाता का विकेट लेने का जश्न मनाते राजस्थान के खिलाड़ी.
अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते अजिंक्य रहाणे.
कोलकाता ने राजस्थान का पहला विकेट जल्दी झटकने में सफलता पाई. शेन वॉटसन (5) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. वॉटसन का विकेट 11 रनों के कुल योग पर गिरा.
कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने दो विकेट लिए जबकि ब्रेट ली, भाटिया और लक्ष्मी रतन शुक्ला को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते कोलकाता के ब्रेट ली और अन्य खिलाड़ी.