फिरोजशाह कोटला मैदान पर बीते एक साल में क्रिकेट रोमांच की उस पराकाष्ठा तक कभी नहीं पहुंचा, जिस पराकाष्ठा को उसने शनिवार को छुआ.
राजस्थान पर 18.3 ओवरों तक हावी रहने के बाद दिल्ली टीम को एक नाटकीय परिवर्तन के बाद आखिरकार टी-20 के अपने दूसरे मुकाबले में पांच रनों से हार मिली.
टी-20 मुकाबले में दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है जबकि 2008 की चैम्पियन राजस्थान ने जीत के साथ आगाज किया है.
इस तरह कोटला में दिल्ली की टीम राजस्थान पर लगातार दूसरी जीत से चूक गई.
राजस्थान की जीत के हीरो रहे कप्तान राहुल द्रविड़ (65) और केविन कूपर (30/3). द्रविड़ की शानदार पारी के बाद कूपर द्वारा फेंके गए हैरतअंगेज अंतिम ओवर की बदौलत राजस्थान ने दिल्ली से अंतिम नौ गेंदों में मैच छीन लिया.
कप्तान द्रविड़ और स्टुअर्ट बिन्नी (40) की शानदार पारियों की मदद से राजस्थान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन बनाए.
रहाणे (28) और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूती दी थी.
दिल्ली की ओर से उमेश यादव ने चार विकेट हासिल किए. आशीष नेहरा को दो विकेट मिले. नेहरा ने पारी के अंतिम ओवर में दोनों विकेट हासिल किए.
इस मौके पर राजस्थान टीम की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी के साथ अपनी टीम का जोश बढ़ाती दिखीं.
शिल्पा शेट्टी इस दौरान अपनी टीम का जमकर उत्साह बढ़ाया.