कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैदान पर खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में बेजोड़ प्रदर्शन करके इंग्लैंड पर 7 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की.
अभ्यास के दौरान दायें हाथ के अंगूठे में चोट से उबरने वाले धोनी ने टॉस जीता और इसके बाद अपने शहर के दर्शकों के सामने सब कुछ उनके अनुकूल रहा.
भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया तथा इंग्लैंड की टीम को 42.2 ओवर में 155 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद विराट कोहली ने 79 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन की उम्दा पारी खेली.
मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 4000 रन पूरे करने वाले 12वें भारतीय बन गये. वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गये हैं.
गौतम गंभीर (33) और युवराज सिंह (30) ने भी अच्छा योगदान दिया जिससे भारत ने 28.1 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन बनाकर 131 गेंद शेष रहते हुए लगातार दूसरे मैच में बड़ी जीत दर्ज की.
भारतीय क्रिकेट टीम की अपने घरेलू मैदान पर पहली बार अगुवाई कर रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि की वनडे जीत शानदार थी. भारत ने महज 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 21.5 ओवर पहले सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल की.
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैच में सबकुछ ठीक रहा, जिसमें गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीम को छोटे स्कोर पर समेटकर अच्छा काम किया, वहीं बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया.