तैयार हो चुका है सचिन के सपनों का महल और दुनिया का ये सबसे मशहूर और अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी अपने नए आशियाने में प्रवेश करने जा रहा है.
सचिन का नया घर कुल मिलाकर 5 मंजिलों का बना है जिसमे 2 मंजिल जमीन के भीतर है और 3 जमीन के ऊपर.
जानकारी के मुताबिक सचिन ने इस बंगले को 2007 में करीब 40 करोड़ रुपए में खरीदा था.
सचिन ने इसे दुबारा से बनावाने में भी 39 करोड़ का ही खर्च आया है यानी कुल मिलाकर सचिन के इस नए महल की लागत है लगभग 79 करोड़ रुपए.
बंगले के डिज़ाइन से लेकर इसकी बाहरी और भीतरी सजावट कैसी होगी ये अंजलि ने ही तय किया है.
9 हजार स्कॉयर फीट जगह में बना है सचिन के सपनों का महल.