पोंटिंग को दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने अपने देश के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन तीनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 27,483 रन बनाए. अपनी कप्तानी में पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 विश्व कप जितवाया था.