भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के निर्णायक एकदिवसीय मैच को 4 विकेट से जीत लिया. मैच आखिरी पलों में काफी रोमांचक भी हो गया, लेकिन रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर ने भारत के हाथों जीत फिसलने नहीं दी. हालांकि, मैच जीतने के बाद जब ऋषभ पंत ने एक ट्वीट किया तो वह बुरी तरह ट्रोल हो गए.
पूरे मैच के दौरान ऋषभ पंत अपनी खराब विकेटकीपिंग को लेकर निशाने पर रहे. उन्होंने मैच के दौरान तीन बड़े कैच छोड़ दिए. पहले पंत ने रोस्टन चेस का कैच छोड़ा, उसके बाद उन्होंने शाई होप का कैच दो बार ड्रॉप कर दिया.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत में पंत ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद थी कि वह आखिरी और अहम मुकाबले में भी अपना प्रदर्शन दोहराएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
रोहित, राहुल और अय्यर के आउट होने के बाद जब पंत खेलने आए तो टीम इंडिया दबाव में थी. उस वक्त भारत को मैच जीतने के लिए 128 रनों की जरूरत थी, लेकिन
सात रन बनाने के बाद ही पंत अपना विकेट गंवा बैठे.
सीरीज जीतने की खुशी में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं
और कैप्शन लिखा, टोटल टीम वर्क. लेकिन फैंस ने पंत को नहीं बख्शा और उन्हें
विकेटकीपिंग सुधारने की सलाह देने लग गए. एक यूजर ने लिखा, तुम भी कुछ रन बना लिया करो.
वहीं, एक यूजर ने सवाल किया कि इस टीम वर्क में आपने क्या योगदान दिया है. आपने ना तो रन बनाए और ना विकेटकीपिंग से कोई योगदान दिया.
अधिकतर लोग पंत के टीम वर्क वाले ट्वीट को लेकर मजाक उड़ा रहे थे.
वहीं, एक यूजर ने लिखा, भाई विकेटकीपिंग भी सीख ले, इतने कैच ड्रॉप करते हो.
कुछ लोगों ने अपना रिएक्शन मजेदार मीम्स से भी दिया.