scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट

हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 1/10
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर और वनडे, टी-20 के उपकप्तान रोहित शर्मा ने यह तय कर लिया है कि उन्हें कब क्रिकेट से संन्यास लेना है.
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 2/10
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ एक वीडियो चैट में इस बात का खुलासा किया है.
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 3/10
रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को वीडियो चैट में अपना पूरा प्लान बताया कि वह कब तक टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे और कब क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

 

Advertisement
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 4/10
रोहित शर्मा ने कहा कि एक क्रिकेटर को 38-39 साल की उम्र में संन्यास ले लेना चाहिए. मैं इससे पहले ही संन्यास ले लूंगा, पता नहीं आप कब लेंगे.'
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 5/10
कई जानकारों का मानना है कि रोहित शर्मा 2023 वर्ल्ड कप खेलेंगे, जो काफी संभव है. अभी रोहित 33 साल के हैं और 2023 वर्ल्ड कप तक वह 36 साल के हो जाएंगे. और जिस तरह के बल्लेबाज रोहित हैं वह इससे आगे भी खेल सकते हैं.
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 6/10
रोहित ने वॉर्नर से कहा, 'परिवार के साथ रहना कई बार महत्वपूर्ण होता है. जब हम बाहर खेलते हैं, तब परिवार की जरूरत महसूस होती है. हम भारत में पले बढ़े हैं, इसलिए परिवार हमारे लिए महत्वपूर्ण है.'
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 7/10
रोहित शर्मा ने कहा कि करियर समाप्त होने के बाद आपके साथ परिवार ही रहेगा. मेरा करियर भी 38-39 साल की उम्र में खत्म हो जाएगा.
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 8/10
रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुझे अच्छा लगता है तथा वहां सीरीज जीतना स्पेशल था. कुछ ऐसी ही बात वॉर्नर ने भी कही. वॉर्नर ने कहा कि भारत में आकर उनके खिलाफ खेलना मुझे पसंद है.
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 9/10
बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए है. वनडे में रोहित के नाम 9115 रन हैं. रोहित के नाम 108 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2773 रन है. टी-20 इंटरनेशनल में रोहित के नाम दुनिया में सबसे ज्‍यादा 4 शतक हैं.


Advertisement
हिटमैन ने बनाया संन्यास का मन! वॉर्नर को बताया कब छोड़ेंगे क्रिकेट
  • 10/10
बता दें कि आईपीएल में हैट्रिक लेने वालों में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित ने आईपीएल में कम ही गेंदबाजी की है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाम को हासिल किया था. उस सीजन में रोहित ने हैट्रिक सहित 11 विकेट चटकाए थे. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 15 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार उन्होंने 2014 आईपीएल में गेंदबाजी की थी.
Advertisement
Advertisement