रोहित शर्मा ने कहा कि एक क्रिकेटर को 38-39 साल की उम्र में संन्यास ले लेना चाहिए. मैं इससे पहले ही संन्यास ले लूंगा, पता नहीं आप कब लेंगे.'
5/10
कई जानकारों का मानना है कि रोहित शर्मा 2023 वर्ल्ड कप खेलेंगे, जो काफी संभव है. अभी रोहित 33 साल के हैं और 2023 वर्ल्ड कप तक वह 36 साल के हो जाएंगे. और जिस तरह के बल्लेबाज रोहित हैं वह इससे आगे भी खेल सकते हैं.
6/10
रोहित ने वॉर्नर से कहा, 'परिवार के साथ रहना कई बार महत्वपूर्ण होता है. जब हम बाहर खेलते हैं, तब परिवार की जरूरत महसूस होती है. हम भारत में पले बढ़े हैं, इसलिए परिवार हमारे लिए महत्वपूर्ण है.'
7/10
रोहित शर्मा ने कहा कि करियर समाप्त होने के बाद आपके साथ परिवार ही रहेगा. मेरा करियर भी 38-39 साल की उम्र में खत्म हो जाएगा.
8/10
रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुझे अच्छा लगता है तथा वहां सीरीज जीतना स्पेशल था. कुछ ऐसी ही बात वॉर्नर ने भी कही. वॉर्नर ने कहा कि भारत में आकर उनके खिलाफ खेलना मुझे पसंद है.
9/10
बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए है. वनडे में रोहित के नाम 9115 रन हैं. रोहित के नाम 108 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2773 रन है. टी-20 इंटरनेशनल में रोहित के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 4 शतक हैं.
Advertisement
10/10
बता दें कि आईपीएल में हैट्रिक लेने वालों में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित
ने आईपीएल में कम ही गेंदबाजी की है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए
खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाम को हासिल किया था. उस
सीजन में रोहित ने हैट्रिक सहित 11 विकेट चटकाए थे. उन्होंने आईपीएल में अब
तक कुल 15 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार उन्होंने 2014 आईपीएल में गेंदबाजी
की थी.