शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा का मानना है कि साल 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाए हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का उन्हें एकमात्र मलाल है.
2/6
भारतीय उप-कप्तान ने इस साल विभिन्न प्रारूपों को मिलाकर दस शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत की.
3/6
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ‘यह साल बहुत अच्छा रहा. विश्व कप जीतते तो और बेहतर होता लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर प्रारूप में हम अच्छा खेले.’
Advertisement
4/6
रोहित ने कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा. अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है.’
5/6
वर्ल्ड कप में पांच शतक और टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक जमा चुके रोहित ने कहा, ‘अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं. मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं. रणनीति पर अमल करना सबसे अहम है.’
6/6
रोहित ने स्वीकार किया कि आगे चुनौतियां है लेकिन कहा कि टीम को जीत का यकीन है. रोहित ने कहा, ‘लाल गेंद के प्रारूप में भी चुनौतियां थी लेकिन हम लगातार जीतकर तालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहते हैं.’