scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलते गए और रिकॉर्ड टूटते गए

रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलते गए और रिकॉर्ड टूटते गए
  • 1/7
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास लिखा है. कोलकाता वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने दोहरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड 264 रन की पारी खेली.
रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलते गए और रिकॉर्ड टूटते गए
  • 2/7
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट इतिहास में दो बार दोहरा शतक जड़ने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 209 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलते गए और रिकॉर्ड टूटते गए
  • 3/7
ईडन गॉर्डेन में 264 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने हमवतन वीरेंद्र सहवाग (219) को पीछे छोड़ दिया. अपनी इस पारी में रोहित ने 173 गेंदों में 33 चौके और नौ छक्के की मदद से 264 रन बनाए. रोहित का स्ट्राइक रेट 152.60 का रहा.
Advertisement
रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलते गए और रिकॉर्ड टूटते गए
  • 4/7
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के चौथे मुकाबले में रोहित शर्मा ने रॉबिन उथप्पा (16 नाबाद) के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में रोहित का योगदान 109 रनों का रहा.
रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलते गए और रिकॉर्ड टूटते गए
  • 5/7
रोहित शर्मा (2) के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक दोहरे शतक लगाए हैं.
रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलते गए और रिकॉर्ड टूटते गए
  • 6/7
कोलकाता वनडे में रोहित ने कप्तान विराट कोहली (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 202 रनों की साझेदारी की. रोहित ने पहले पचास रन 72 गेंदों, दूसरा 28 गेंदों, तीसरा 25 गेंदों, चौथा 26 गेंदों और पांचवां सिर्फ 15 गेंदों में पूरे किए. उन्होंने अपनी पारी के आखिरी 73 गेंदों में 164 रन जुटाए.
रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलते गए और रिकॉर्ड टूटते गए
  • 7/7
रोहित शर्मा की इस पारी के अलावा वनडे इतिहास में तीन दोहरे शतक जड़े जा चुके हैं. सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. फिर वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेलकर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वनडे क्रिकेट में आखिरी दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने ही बनाया था.
Advertisement
Advertisement