scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

रोहित ने चहल का उड़ाया मजाक, बोले- मेरा बच्चा ऐसे फील्डिंग करता है

रोहित ने चहल का उड़ाया मजाक, बोले- मेरा बच्चा ऐसे फील्डिंग करता है
  • 1/7
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े होते हैं. इंस्टाग्राम हो या टिक टॉक चहल हर जगह अपने फैंस का मनोरंजन भी करते हैं और उनसे जरूरी बातें भी शेयर करते हैं.
रोहित ने चहल का उड़ाया मजाक, बोले- मेरा बच्चा ऐसे फील्डिंग करता है
  • 2/7
सोशल मीडिया पर सभी की टांग खिंचाई करने वाले युजवेंद्र चहल को हिटमैन रोहित शर्मा ने ट्रोल कर दिया. युजवेंद्र चहल का रोहित ने मजाक उड़ाया है.
रोहित ने चहल का उड़ाया मजाक, बोले- मेरा बच्चा ऐसे फील्डिंग करता है
  • 3/7
दरअसल,  रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो जिम में जम्पिंग करते हुए एक्सरसाइज कर रहे हैं.
Advertisement
रोहित ने चहल का उड़ाया मजाक, बोले- मेरा बच्चा ऐसे फील्डिंग करता है
  • 4/7
हालांकि इसमें भी रोहित शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ा.
रोहित ने चहल का उड़ाया मजाक, बोले- मेरा बच्चा ऐसे फील्डिंग करता है
  • 5/7
रोहित ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरा छोटा बच्चा चहल जब फील्डिंग करता है तो ऐसा ही दिखता है. (हर जगह छलांग लगाता हुआ).'

 

रोहित ने चहल का उड़ाया मजाक, बोले- मेरा बच्चा ऐसे फील्डिंग करता है
  • 6/7
इसी बीच ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी मजे ले लिए. भज्जी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हाय शावा कीच के ज़रा.'
रोहित ने चहल का उड़ाया मजाक, बोले- मेरा बच्चा ऐसे फील्डिंग करता है
  • 7/7
वहीं, चहल ने भी मजेदार इमोजी के साथ अपना जवाब दिया. बता दें कि रोहित लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. लॉकडाउन होने के बाद क्रिकेट के दोबारा शुरू होने से पहले रोहित को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
Advertisement
Advertisement