क्या कोई इतना खूबसूरत हो सकता है कि लोग उसे उसके पेशे में 'मिसफिट' बताने लगें? कजाखस्तान की इस युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी के साथ इन दिनों ऐसा ही हो रहा है.
पहले आपका तआरुफ करवा दें. ये हैं 17 साल की सबीना ऑल्तिनबिकोवा. कजाखस्तान की अंडर-19 टीम के लिए खेलती हैं.
एशियाई मूल की सबीना की लंबाई 6 फुट है.
अपनी खूबसूरती के चलते सबीना रातों रात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.
सोशल मीडिया पर लोग सबीना के बारे में यहां तक कह रहे
हैं कि वह 'Too cute too play vollyball' हैं, यानी इस कदर खूबसूरत हैं कि यह
थकाऊ और मेहनत वाला खेल उनके लिए ठीक नहीं है.
पिछले हफ्ते उन्होंने ताइपेई में हुए एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट में
कजाखस्तान की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इसके कुछ ही दिनों में
वह सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर बहुत तेजी से बढ़े हैं और ट्विटर पर भी लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं.
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने भी लिखा है कि इस युवा खिलाड़ी को अपने लुक की वजह से मीडिया और लोगों का खासा अटेंशन मिल रहा है.
अचानक मिली यह प्रसिद्धि सबीना के लिए भी चौंकाने वाली है.
सबीना की खूबसूरती उनके कोच के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है. नुरलान सादिकोव का कहना है कि उनका काम मुश्किल हो गया है.
सबीना के कोच नुरलान सादिकोव ने एक वेबसाइट से कहा, 'ऐसे काम करना तो
नामुमकिन है. दर्शक ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे चैंपियनशिप में सिर्फ एक
खिलाड़ी खेल रही है.'
जब सबीना की मां से इस बारे में पूछा
गया तो उन्होंने बताया कि सबीना हमेशा से मॉडल बनना चाहती थी, लेकिन बतौर
मां-बाप हम इस बात के खिलाफ थे.
सबीना की टीम टूर्नामेंट में सातवें नंबर पर रही. इस दौरान सबीना का ज्यादातर समय बेंच पर ही बीता.
एक वेबसाइट से बातचीत में सबीना ने कहा, 'सच बताऊं तो मैं बहुत चौंक गई
हूं. मैं एक कजाखस्तान की एक सिंपल लड़की हूं जो अपने देश की टीम को
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में ऊपर ले जाना चाहती है. लेकिन अब मुझे
पब्लिसिटी ने घेर लिया है.'
उन्होंने ट्विटर पर भी लिखा कि वह अपना ध्यान सिर्फ वॉलीबॉल पर लगाना चाहती हैं.
सबीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी ढेर सारी तस्वीरें डाल रखी हैं.