वेस्टइंडीज के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक से चूक गए.
वहीं सचिन के सौवें शतक का दीदार करने आए प्रशंसकों के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आई.
वह 94 रन के निजी योग पर रवि रामपॉल की गेंद पर आउट हो गए.
सचिन एकदिवसीय क्रिकेट में 48 और टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगा चुके हैं.
शुक्रवार को वह 94 रन के निजी स्कोर पर रवि रामपॉल की गेंद पर डेरेन सैमी को कैच थमा बैठे.
वहीं दूसरी ओर विपक्षी टीम के खिलाड़ी सचिन के आउट होने के बाद खुशी के मारे झूम उठे.
भोजनावकास तक भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए थे.
सचिन के चाहने वाले सुबह से ही स्टेडियम में बड़े ही जोश के साथ मौजूद दिखें लेकिन जैसे ही सचिन का विकेट गिरा दर्शकों के चेहरे मायूस हो गए.