scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक

सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 1/11
मास्‍टर ब्‍लास्‍टर बुधवार को अपना 40वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. मुंबई टीम की ओर से कोलकाता के साथ टी20 लीग मुकाबले में खेलने के लिए कोलकाता पहुंचे सचिन ने यहां केक काटकर अपना जन्‍मदिन मनाया.
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 2/11
सचिन तेंदुलकर ने वहां मौजूद लोगों और अपने प्रशंसकों का धन्‍यवाद किया और कहा कि आप लोगों के बिना शर्त प्रेम, शुभकामनाओं और प्रार्थना की वजह से मैं 23 सालों के बाद भी यहां खड़ा हूं.
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 3/11
सचिन तेंदुलकर ने टीम होटल में पत्‍नी अंजलि संग बर्थडे केक काटा.
Advertisement
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 4/11
सचिन तेंदुलकर बुधवार को मुंबई के लिए टी-20 लीग में भी खेलेंगे. भले ही मेजबान टीम कोलकाता हो लेकिन ईडन गार्डन्स तेंदुलकर के चाहने वालों से भरा नजर आएगा.
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 5/11
सचिन के चाहनेवालों को भरोसा है कि मास्टर-ब्लास्टर अपने जन्मदिन पर बल्ले से रनों की बारिश करेंगे.
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 6/11
सचिन ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, लेकिन उनकी टीम फिर भी मैच हार गई थी.
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 7/11
मास्टर के जन्मदिन पर बैंगलोर में एक गोल्ड कंपनी ने सचिन की तीन फीट की मूर्ति बनाई है जिस पर सोने का पानी चढ़ा है.
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 8/11
गोल्‍ड कंपनी का कहना है कि सचिन को उनके जन्मदिन पर ये मूर्ति भेंट की जाएगी. कंपनी ने पिछले साल उन्‍हें एक गोल्ड प्लेटेड बल्ला भेंट किया था.
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 9/11
‘सिटी ऑफ जॉय’ ने 'लिटिल मास्टर' सचिन तेंदुलकर के लिये शानदार जश्न की तैयारी की हुई है.
Advertisement
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 10/11
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का कहना है कि कैब तब भी जश्न मनाना चाहेगा जब सचिन 100 साल के हो जायेंगे.
सचिन ने कोलकाता में काटा 40वें जन्‍मदिन का केक
  • 11/11
डालमिया ने मास्‍टर ब्‍लास्‍टर को स्वस्थ और सुंदर जीवन की शुभकामना दी.
Advertisement
Advertisement