हार्पर ने कहा, 'एमएसके प्रसाद उस मैच में भारत के विकेटकीपर थे, अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे थे और छह कैच उन्होंने उस मैच में पकड़े थे. उन्होंने कहा, 'प्रसाद ने मुझसे कहा था कि सचिन ने कहा था कि वह आउट हैं. मैंने पुष्टि करते हुए कहा, मुझे भी लगा था कि वह आउट हैं.'