कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन जारी है और क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज और क्रिकेटर अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
2/6
लॉकडाउन में पार्लर और सैलून भी बंद है, ऐसे में बढ़ते बालों की बड़ी समस्या है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब घर पर ही अपने बेटे अर्जुन का लुक संवारने में जुटे हैं.
3/6
बेटे अर्जुन के बढ़े हुए बालों को काटने के लिए सचिन तेंदुलकर ने खुद ही ट्रिमर चलाया है. बेटी सारा की मदद से सचिन ने बेटे अर्जुन के बाल उड़ाते हुए एक Video इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Advertisement
4/6
इस Video को शेयर करते हुए सचिन ने इसके कैप्शन में लिखा, 'एक पिता होने के नाते आपको सभी काम करने पड़ते हैं, वो फिर चाहे बच्चों के साथ गेम खेलना हो, जिम करना हो या उनके बाल काटने हो. बाल कैसे भी कटे हों, अर्जुन तुम हमेशा हैंडसम लगते हो. मेरी सैलून असिस्टेंट सारा तेंदुलकर को मेरा स्पेशल थैंक यू.'
इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर के शेयर किए गए इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर तमाम फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
6/6
सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.