बदानी ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'कटक में कुछ अजीब कारण से श्रीनाथ बेहद घबराए हुए थे. बेहद नर्वस थे, जो कि वह सामान्य तौर पर नहीं होते हैं. मैं उस मैच में नहीं खेल रहा था, इसलिए सचिन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे श्रीनाथ के साथ एक गेम खेलने को कहा. श्रीनाथ छह फुट दो इंच के थे और सचिन पांच फुट पांच इंच के.'