मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को मुंबई टीम ने 'फर्स्ट-क्लास' विदाई दी. बुधवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट की अपनी आखिरी पारी खेलने उतरे तेंदुलकर ने नाबाद 79 रन बनाकर मुंबई को रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ शानदार 4 विकेट से जीत दिलाई.
सचिन की पारी के बाद उन्हें सम्मान देते खिलाड़ी.
रविवार को शुरू हुए इस मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम पहली पारी में 136 रन बनाए.
मैच के बाद तेंदुलकर ने कहा, 'ये चैलेंजिंग विकेट था और गेंदबाजों की मददगार पिच थी. इस विकेट पर बल्लेबाजी करने में मजा आया.
पहली पारी में तेंदुलकर का बल्ला नहीं चल सका और वो महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और वो महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मैच के बाद खिलाड़ियों ने सचिन को कंधों पर बैठा लिया.
मैच के दौरान तेंदुलकर ने कुछ आकषर्क शॉट खेले. पूरे मैच में मैदान पर ‘सचिन, सचिन’ के नारे गूंजते रहे और इस महान बल्लेबाज ने अपना 115वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक जड़कर अपने प्रशसंकों को निराश नहीं किया.
सचिन को आखिरी बार खेलते देखने के लिए स्टेडियम में जबरदस्त भीड़ उमड़ी.
हालांकि पहली पारी में तेंदुलकर का बल्ला नहीं चल सका और वो महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
सचिन का 199वां टेस्ट ईडन गार्डन में है और यहां सचिन को सम्मान देने के लिए 199 किलो गुलाब की पंखुडि़यां उनपर बरसाई जाएंगी.