सहवाग ने बताया, 'सचिन ने धोनी को कहा अगर दाएं हाथ का बल्लेबाज आउट हो, तो दाएं हाथ के बल्लेबाज को ही मैदान पर भेजना और बाएं हाथ का बल्लेबाज आउट हो, तो बाएं हाथ का बल्लेबाज. यह कहने के बाद सचिन बाथरूम चले गए. इस बीच कोहली आउट हो गए. तो युवराज के स्थान पर धोनी खुद बल्लेबाजी करने आए.' भारत 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना और फाइनल में धोनी मैन ऑफ द मैच रहे थे.