scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

Happy Birthday सचिन तेंदुलकर

Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 1/63
क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 43 साल के हो गए हैं. सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 2/63
सचिन तेंदुलकर के नाम वन डे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है. उनके नाम सर्वाधिक 18426 रन हैं, जिसमें उनके सबसे ज्‍यादा 49 शतक और 96 अर्द्धशतक शामिल हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 3/63
सचिन को सर डॉन ब्रेडमैन समेत दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने अब तक का महानतम क्रिकेट करार दिया है.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 4/63
अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कीर्तिमानों का अंबार लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से बड़ा नाम कोई नहीं है. हमने सचिन से जुड़े क्रिकेट के विभिन्न रिकार्डों की पड़ताल की. इन रिकार्डों को हम तस्वीरों के माध्यम से पेश कर रहे हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 5/63
1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के समय सचिन तेंदुलकर की उम्र महज 16 साल और 205 दिन थी.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 6/63
1989 तक सचिन से कम उम्र में मुश्ताक मोहम्मद (15 साल, 124 दिन) और अकिब जावेद (16 साल 189 दिन) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके थे. इस तरह सचिन उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 7/63
सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वालों की सूची में सचिन आज भी पांचवें पायदान पर हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 8/63
हसन रजा (14 साल, 227 दिन), मुश्ताक मोहम्मद (15 साल, 124 दिन), मोहम्मद शरीफ (15 साल, 128 दिन) और अकिब जावेद (16 साल 189 दिन) ने सचिन से भी पहले क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था (मोहम्मद शरीफ बांग्लादेशी क्रिकेट हैं बाकी सभी पाक क्रिकेटर). इस तरह आज भी भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का रिकार्ड सचिन के नाम ही है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 9/63
सचिन अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा 166 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. सचिन के बाद कपिल देव और राहुल द्रविड़ ने 131 टेस्ट मैच खेले हैं.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 10/63
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वालों की अंतरराष्ट्रीय सूची में सचिन दूसरे पायदान पर हैं और यह रिकार्ड अपने नाम रखने वाले स्टीव वॉ (आस्ट्रेलिया) ने सचिन से सिर्फ दो अधिक यानि 168 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 11/63
टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन के नाम है. सचिन ने अब तक 166 टेस्ट में 55.56 की औसत से 13447 रन बनाया है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 12/63
सचिन 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय और तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. 11 हजार रन बनाने के लिए सचिन ने 223 टेस्ट पारियां खेलीं जबकि एलन बार्डर ने 259 पारी और ब्रायन लारा ने 213 पारियां खेली हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 13/63
सचिन टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर के बाद दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो दस हजारी बना.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 14/63
तेंदुलकर और ब्रायन लारा टेस्ट मैचों में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. इन दोनों ने यह उपलब्धि 195 पारी में हासिल किया.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 15/63
सचिन टेस्ट में 12 हजार और 13 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 16/63
सचिन के नाम विदेशी धरती पर सर्वाधिक 4729 रन बनाने का भी कीर्तिमान है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 17/63
सचिन एक कैलेंडर साल में पांच बार 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 18/63

सचिन तेंदुलकर के नाम एक कैलेंडर साल में 1000 रन बनाने का भी कीर्तिमान है जिसे वो इस कीर्तिमान को तीन अन्य क्रिकेटरों के साथ शेयर करते हैं.

Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 19/63

सचिन, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा ने एक कैलेंडर साल में 1000 रन बनाने का कारनामा पांच बार दोहराया है.

Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 20/63
सचिन ने डॉ. अंजलि से शादी की. सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (47) के रिकार्ड पर सचिन तेंदुलकर का नाम लिखा है. दिसंबर 2005 में सचिन यह रिकार्ड अपने नाम किया था जब उन्होंने सुनील गावस्कर के 34 शतकों के कीर्तिमान को धवस्त किया था. सचिन के बाद रिकी पॉटिंग 39 टेस्ट शतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 21/63
अपनी पत्‍नी अंजलि के साथ सचिन तेंदुलकर. सचिन ने जब 1990 में अपना पहला शतक जमाया था तो वो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर थे.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 22/63
एक समारोह में सचिन तेंदुलकर. 1990 तक तेंदुलकर से कम उम्र में यह रिकार्ड मुश्ताक मोहम्मद के नाम था. 2001/02 में मोहम्मद अशरफुल ने सचिन से भी कम उम्र में यह रिकार्ड बनाया.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 23/63
1990 तक तेंदुलकर से कम उम्र में यह रिकार्ड मुश्ताक मोहम्मद के नाम था. 2001/02 में मोहम्मद अशरफुल ने सचिन से भी कम उम्र में यह रिकार्ड बनाया.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 24/63
तेंदुलकर ने 20 साल की उम्र से पहले ही पांच शतक जड़ दिया था, यह आज भी एक विश्व कीर्तिमान है.

 

Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 25/63
भारत के लिए सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकार्ड सचिन से पहले कपिल देव के नाम था.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 26/63
मार्क मैसकैरेनहॉस की कनेक्टिकट स्थित खेल प्रबंधन कंपनी वर्ल्डटेल ने सचिन को करोड़ों डॉलर में साइन किया था. इसके बाद ही सचिन क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड बने.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 27/63
सचिन ने टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ शतक जड़ा है. सचिन यह रिकार्ड स्टीव वॉ, गैरी कर्स्टन, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़, जॉक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट और मर्वन अटपट्टू के साथ साझा करते हैं.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 28/63
सचिन ने जिस टेस्ट में अपना 37वां शतक लगाया उसमें टीम इंडिया ने एक शानदार कीर्तिमान बनाया. बांग्लादेश के खिलाफ उस टेस्ट में भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया जो एक कीर्तिमान है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 29/63
बांग्लादेश के खिलाफ उस टेस्ट में सचिन के अलावा दिनेश कार्तिक, वसीम जाफर और राहुल द्रविड़ ने शतक लगाया था.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 30/63
सचिन के नाम सबसे ज्यादा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकार्ड है. सचिन 442 एकदिवसीय खेल चुके हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 31/63
सबसे ज्यादा लगातार एकदिवसीय मैच खेलने का रिकार्ड भी सचिन के नाम ही है. सचिन ने लगातार 185 मैच खेला है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 32/63
सचिन ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैदानों पर मैच खेला है. उन्होंने अब तक 90 अलग-अलग मैदानों पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 33/63
सचिन 400 से ज्यादा एकदिवसीय पारी खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने अब तक 431 पारी खेली है.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 34/63
एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण के समय सचिन को दूसरा सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 35/63
उस समय उनसे कम उम्र में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले अकिब जावेद थे. कुल मिलाकर अब तक हसन रजा व शाहिद आफरीदी (दोनों पाकिस्तान), मोहम्मद शरीफ (बांग्लादेशी क्रिकेटर, अभी यह रिकार्ड इसी खिलाड़ी के नाम है) और रामवीर राय (यूएई) ने सचिन से कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखा.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 36/63
एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन रनों के पहाड़ पर खड़े हैं. सचिन ने अब तक 442 वन डे में 44.83 की औसत से 17,598 रन बनाये हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 37/63
सचिन के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक भी दर्ज है. उस समय यह इकलौता दोहरा शतक था, सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 147 गेंद में 200 रन बनाकर यह कारनामा किया था. इस रिकॉर्ड को बाद में उनके ही जोड़ीदार वीरेन्‍द्र सहवाग ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 219 रन बनाकर तोड़ा.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 38/63
सचिन 10,000-11,000-12,000-13,000-14,000-15,000-16,000 और 17,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेट बने. अभी सचिन 14,000-15,000-16,000-17,000 रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 39/63
सचिन के नाम एकदिवसीय क्रिकेट के एक कैलेंडर साल में सात बार हजार रन बनाने का कीर्तिमान है.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 40/63
सचिन तेंदुलकर ने 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में एक कैलेंडर साल में हजार से ज्यादा रन बनाया.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 41/63
सचिन ने क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी प्रमुख देशों के खिलाफ शतक और एक हजार रन बनाये हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 42/63
सचिन ऐसे एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी एक ही देश के खिलाफ 3000 से ज्यादा रन बनाये हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 43/63
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 3000 से ज्यादा एकदिवसीय रन बनाए हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 44/63
सचिन के एकदिवसीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने के बाद केवल 7 अन्य बल्लेबाजों ने इस मुकाम को हासिल किया है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 45/63
सचिन के अलावा सनथ जयसूर्या, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, इंजमाम-उल-हक और जॉक कैलिस ने 10000 रन बनाने में कामयाब रहे हैं.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 46/63
इन सभी बल्लेबाजों की तुलना में सचिन ने 10000 बनाने में सबसे कम पारियां खेली है. सचिन ने दस हजार रन बनाने के लिए केवल 259 पारियां खेली हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 47/63
सचिन तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कीर्तिमान है. सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को 200 (नॉट आउट) रन बनाया था.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 48/63
सचिन एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले एकमात्र पुरुष क्रिकेटर हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 49/63
सचिन के अलावा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान एक महिला क्रिकेटर के नाम है. इस महिला क्रिकेटर का नाम बेलिंडा क्लार्क है. इन्होंने 229 (नॉट आउट) रन का कीर्तिमान बना रखा है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 50/63
सचिन तेंदुलकर के नाम एक पारी में सर्वाधिक 24 चौके जड़ने का रिकार्ड भी है. सचिन ने यह रिकार्ड 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 51/63
सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है. सचिन ने यह कारनामा 5 बार (186*, 152, 163*, 175 और 200*) किया है.
Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 52/63
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान भी सचिन के नाम ही है. सचिन ने 1998 में 1894 रन ठोंक डाले थे.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 53/63
सचिन ने एक कैलेंडर साल में सर्वाधिक नौ शतक (1998 में) लगाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर रखा है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 54/63
सचिन ने एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने का भी कीर्तिमान बना रखा है. उन्होंने 2003 के विश्वकप में 673 रन बनाये थे.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 55/63
सचिन के नाम एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने का रिकार्ड भी दर्ज है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ आठ-आठ शतक जड़े हैं.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 56/63
सचिन शतकों के बादशाह तो हैं ही लेकिन उनके नाम नर्वस नाइनटीज में सर्वाधिक आउट होने का रिकार्ड भी है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 57/63
सचिन ने अपने करियर में 17 बार नाइनटीज (यानी 90 से ज्यादा और 100 के कम) के स्कोर किये हैं. इसमें सचिन ने तीन बार 99 के स्कोर बनाया है.

अगर आप अपने मोबाइल पर सचिन तेंदुलकर के वॉलपेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर लिखें Wall और 52424 पर भेज दें.
एनिमेटेड तस्‍वीरों के लिए टाइप करें ANI और इसे 52424 पर भेज दें.
कोड हैं: 100, 101, 102, 103, 104 और 105

Advertisement
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 58/63
सचिन के नाम सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' पाने का रिकार्ड भी दर्ज है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 59/63
सचिन को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार 59 बार जबकि सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' 14 (टेस्ट, एकदिवसीय और 20-20) बार मिला है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 60/63
सचिन ने अब तक 3517 चौके जड़े हैं जो कि एक कीर्तिमान है.
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 61/63
सचिन के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ेः
रन- 12473, शतक- 42, सर्वाधिक 50 के स्कोर- 95 (42 शतक और 53 अर्धशतक) सर्वाधिक चौके- 1676
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 62/63
सचिन के एकदिवसीय क्रिकेट के आंकड़ेः 
रन- 16895, शतक- 44, सर्वाधिक 50 के स्कोर 135 (44 शतक और 91 अर्धशतक)
Happy Birthday सचिन तेंदुलकर
  • 63/63
रिकॉर्डों के बादशाह सचिन का सिर्फ क्रिकेट में नहीं बल्कि इसके अलावा उनके कुछ अनोखे कारनामे भी हैं. लंदन में मोम की प्रतिमा बनाने वाली मैडम टुसॉड्स म्यूजियम ने सचिन तेंदुलकर की मोम प्रतिमा बनाई. सचिन की यह प्रतिमा मैडम टुसॉड्स म्यूजियम के खेल विभाग में रखी गई है जहां खेल जगत की कई महान हस्तियां जैसे मोहम्मद अली, डेविड बेकहम, टाइगर वुड्स और शेन वॉर्न पहले से ही मौजूद हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement