तेंदुलकर भरपूर धमामल के साथ जीवन जीने के लिए कमर कसे हुए हैं. आइए जानते हैं क्या है क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी की तैयारी?
ऐक्टिंग का शौक के विज्ञापन में सचिन नामी कैमरामैन के रोल में हैं. दुबई के इस ट्रैवल पोर्टल में भी उनका हिस्सा है.
परवाज की तैयारी वे परिवार के साथ वर्ल्ड टूर की तैयारी में हैं. जाहिर है ऑस्ट्रेलिया उनकी लिस्ट में शामिल होगा.
बेटे को समय वे अपने बेटे को कोचिंग देते हुए भी समय गुजारेंगे. उनके बेटे अर्जुन बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज हैं.
राष्ट्र की पुकार केंद्रीय खेल मंत्रालय ने उनसे एडवाइजर बनने का अनुरोध किया है. सूत्रों के मुताबिक वे इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
नए इंडिया को कोच करना वे स्कूल को बच्चों को कोचिंग देने के इरादे पर भी विचार कर रहे हैं ताकि जीमनी स्तर पर ऐसा करके टैलेंट को निखारा जा सके.