scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में

सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में
  • 1/8
भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लंदन ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है.
सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में
  • 2/8
इसके साथ ही सायना ने पदक जीतने की उम्मीदें बरकरार रखी है. गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सायना ने डेनमार्क की टिने बाउन को 21-15, 22-20 से हराया.
सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में
  • 3/8
सायना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस स्पर्धा के अंतिम-4 में जगह बनाई है.
Advertisement
सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में
  • 4/8
सायना को पहला गेम जीतने में कोई खास परेशानी नहीं हुई लेकिन दूसरा गेम जीतने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. दूसरे गेम में एक समय सायना 10-7 से पिछड़ रही थीं. इसके बाद सायना ने लगातार छह अंक जुटाए.
सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में
  • 5/8
बावजूद इसके बाउन ने फिर बढ़त हासिल कर ली और बाउन ने स्कोर 20-18 कर लिया. यहां सायना पिछड़ रहीं थीं.
सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में
  • 6/8
इसके बाद सायना ने बेहतरीन तरीके से तीसरा गेम 22-20 से अपने नाम कर लिया.
सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में
  • 7/8
2008 में बीजिंग में पहली बार ओलम्पिक में खेलते हुए सायना ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. विश्व की पांचवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना को चौथी वरीयता मिली है.
सायना ने रचा इतिहास, पहुंची सेमीफाइनल में
  • 8/8
उल्लेखनीय है कि सायना ने बुधवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स की जी याओ को 21-14, 21-16 से पराजित किया था.
Advertisement
Advertisement