सायना नेहवाल ने ओलंपिक की महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.
शिन वैंग के चोटिल होने के कारण मैच से हटने पर सायना ने जीत हासिल की. वैंग के मैच से हटने पर सायना 18-21, 0-1 से पिछड़ रही थी.
सायना ने ओलंपिक खेलों के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. इससे पहले भारत के लिए लंदन खेलों में निशानेबाजों गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य और विजय कुमार ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में रजत पदक जीता.
सायना का भाग्य ने भी साथ दिया तथा तीसरे स्थान के मैच में पिछड़ने के बावजूद चीन की दूसरी वरीय शिन वैंग के हटने से उन्हें पदक मिल गया जो लंदन ओलंपिक खेलों में भारत का तीसरा पदक है.
दुनिया की दूसरी नंबर की खिलाड़ी वैंग ने घुटने की चोट के कारण दूसरे गेम में जब हटने का फैसला किया तब चौथी वरीय सायना पहला गेम गंवाने के बाद मैच में 18-21, 0-1 से पिछड़ रही थी.