सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव 2014 के पहले सत्र ‘Pressures of the World Cup’ में गांगुली ने कहा, 'भारतीय टीम की कप्तानी करना बेहद ही मुश्किल काम है, क्योंकि आप पर बहुत ज्यादा दबाव होता है.'
‘Pressures of the World Cup’ सत्र में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्लाइव लॉयड, 1996 की वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंकाई टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा और चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एलन बॉर्डर ने भी हिस्सा लिया.
‘Can India Defend the Title- Legends Speak’ सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, पाकिस्तान के पूर्व ओपनर और कप्तान आमिर सोहेल और 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदन लाल ने हिस्सा लिया.
‘Can India Defend the Title- Legends Speak’ सेशन में अजय जडेजा ने कहा, जब टीम ही तय नहीं है तो उसपर यह कहना बड़ा मुश्किल है. हम सभी भारतीय यह उम्मीद करते हैं कि हम ही जीतेंगे लेकिन संभवतः कप्तान धोनी ही होगा लेकिन टीम का कोई पता नहीं है. अगर यही टीम जा रही है तो मुझे उम्मीद नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे.
महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव वॉ दोनों को ही लगता है कि साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे और विश्व कप 2015 में भारत को खासी मुश्किल होगी. आज तक के कॉनक्लेव 'SalaamCricket' में दोनों हस्तियों ने अपने विचार रखे.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि भारत को न सिर्फ अच्छे गेंदबाजों की जरूरत है, बल्कि उसे बुरे सत्र से पार पाना भी सीखना होगा.
सुनील गावस्कर ने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की तरफ ध्यान देने के लिए कहा. गावस्कर ने कहा, 'अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलेंगे, तो दुनियाभर में नाम होगा.'
इंडिया टुडे के 'सलाम क्रिकेट' कॉनक्लेव के 'All the best India' सेशन में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और पीयूष चावला ने लोगों से अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान तीनों ने ड्रेसिंग रूम के कई राज भी खोले. तीनों काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
जब युवराज और हरभजन जैसे खिलाड़ी साथ हों तो वहां हंसी मजाक होना लाजमी है. चाहे मैदान हो या मैदान के बाहर, युवराज और हरभजन हमेशा मजाक करते हुए नजर आते हैं.
पीयूष चावला ने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले उनका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा नहीं था लेकिन सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की और वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल हुए. पीयूष ने कहा कि स्क्वॉड में शामिल होना ही उनके लिए एक सपने की तरह था.
SalaamCricket के 'विनिंग द वर्ल्ड कपः स्टार्ट ऑफ ए रिवॉल्यूशन' के दौरान 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा कि 2015 वर्ल्ड कप वही जीतेगा, जो 20 दिनों तक अच्छा क्रिकेट खेलेगा.
कार्यक्रम में मौजूद लोग कपिल देव को देख बेहद उत्साहित दिखे.
SalaamCricket के 'विनिंग द वर्ल्ड कपः स्टार्ट ऑफ ए रिवॉल्यूशन' के सेशन में इंजमाम ने कहा कि दोनों मुल्कों के लिए भारत-पाकिस्तान मैच बहुत महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीत गया था जब हम 1992 वर्ल्ड कप में भारत से हारे थे. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होगा कि हम वर्ल्ड कप में भारत से हारते ही रहेंगे.
आज तक के 'सलाम क्रिकेट' कॉनक्लेव के 'All the best India' सेशन में युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2011 के दौरान कैंसर से जूझते हुए खिताबी कामयाबी दिलाने के पीछे की अपनी कहानी शेयर की.
युवराज को आखों के सामने पा कर उनके फैन्स बेहद खुश दिखे.
सलाम क्रिकेट कॉनक्लेव के दौरान इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए एक सेशन रखा गया ‘भारत बनाम पाकिस्तान’. इस सेशन में कपिल देव, सुनील गावस्कर, अजय जडेजा, इंजमाम उल हक और आमिर सोहेल मंच पर मौजूद थे.
अजय जडेजा ने कहा, कुल मिलाकर यह खेल है जहां प्रेशर चलता रहता है. भारत-पाकिस्तान के बीच भाषाएं समझने में आसानी होती है. हम एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. हमने कभी गाली नहीं दी. स्पॉट में आप उसी से लड़ते हैं जिससे आप डरते हैं या सम्मान करते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के बीच सीरीज में वापस जाने के फैसले पर क्लाइव लॉयड ने अपनी टीम की तरफ से माफी मांगी. लॉयड ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का फैसला बहुत दुखद था और इसके लिए वो भारत से माफी मांगते हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित ‘सलाम क्रिकेट कॉनक्लेव’ में जब क्रिकेट इतिहास के सात दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ मंच साझा किया. कॉनक्लेव के 'Seven Wonders: All WC Winning Captains on one Platform' सेशन में क्रिकेट के इन सात दिग्गजों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए.