scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें

राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 1/15
भारतीय क्रिकेट के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने हाल में संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड़ के भारतीय क्रिकेट में योगदान को याद किया जबकि इस महान बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम की कमी खलेगी.
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 2/15
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने इस समारोह को संबोधित किया जिसमें पूर्व क्रिकेटरों, बीसीसीआई अधिकारियों और अन्य हस्तियों ने भाग लिया.
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 3/15
मुंबई में आयोजित समारोह में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को सम्मानित किया.
Advertisement
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 4/15
हाल में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होने की कमी खलेगी लेकिन साथी विश्वास जताया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे.
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 5/15
द्रविड़ ने कहा, ‘मैं अनिल का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि वह मुझे आईपीएल के बाद व्यस्त रखेंगे, मैं नहीं जानता कि वह क्या करना चाहते हैं. मैं सौरव का शुक्रिया अदा करता हूं. हमने कई शानदार साझेदारियां निभायी. कप्तान और उप कप्तान पति-पत्नी की तरह होते हैं और हमने बेहतरीन तरीके से इसे निभाया.’
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 6/15
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने खुद से वादा किया है कि वह किसी भी समारोह में भावुक नहीं होंगे और पिछले दो तीन सप्ताह में उनके धर्य की परीक्षा हो रही है. द्रविड़ ने अपने पहले कोच के के तारोपोर तथा कर्नाटक और भारतीय टीम से जुड़े कोचों का आभार व्यक्त किया.
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 7/15
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हमने माही के लिये मजबूत विरासत छोड़ी है और मुझे विश्वास है कि वह इसे नई उंचाईयों तक पहुंचाएंगे. मैं भले ही नहीं खेलूंगा लेकिन बड़ी दिलचस्पी से आपको खेलते हुए देखूंगा. आपके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर बेहद मजबूत बनेगा.’
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 8/15
उन्होंने यह सम्मान समारोह में कहा, ‘माही आपने इस भारतीय टीम के साथ जो कुछ किया उस पर आपको गर्व होगा. विश्व कप 2007 में पहले दौर में बाहर होने के बाद हमारे खिलाड़ियों का विश्व कप थामना मेरे लिये विशेष क्षण था.’
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 9/15
गांगुली ने नौ मार्च को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड़ को ‘विशाल स्तंभ’ करार देते हुए कहा कि वह खेल के महान दूत थे. उन्होंने कहा, ‘वह महान स्तंभों में एक हैं जिनके जरिये भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ा. वह केवल भारत ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के सर्वकालिक बल्लेबाजों में से एक है. द्रविड़ ऐसे युग में खेले जब भारतीय क्रिकेट लगातार मजबूत होता गया.’
Advertisement
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 10/15
अनिल कुंबले ने कहा, ‘जब उनके पहले पुत्र समित का जन्म हुआ, किसी ने मजाक किया कि कॉट द्रविड़ बोल्ड कुंबले. लेकिन उनका पुत्र राहुल द्रविड़ नहीं हो सकता.’
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 11/15
कुंबले जिन्होंने द्रविड़ के सहयोग से कई विकेट लिये, ने कहा कि किसी के लिये भी इस क्रिकेटर के पदचिन्हों पर चलना मुश्किल होगा.  उन्होंने कहा, ‘राहुल आपके साथ भागीदारी शानदार रही. जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो हम अपनी शानदार यादों को याद करेंगे. मैं अभी केवल यही कहूंगा कि आपने मेरी गेंदबाजी पर 55 कैच लिये.’
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 12/15
द्रविड़ के कुछ पूर्व और वर्तमान साथियों ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में उन्हें भारतीय क्रिकेट का ‘विशाल स्तंभ’, ‘महानतम नंबर तीन बल्लेबाज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक’ करार दिया.
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 13/15
इस महीने के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड़ ने कहा कि पिछले साल भारत को विश्व कप जीतते हुए देखना उनके लिये विशेष क्षण था और उम्मीद जतायी कि धोनी और उनकी टीम भविष्य में भारतीय क्रिकेट को और मजबूत टीम बनाएंगे.
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 14/15
द्रविड़ के साथ कई मैच विजेता साझेदारियां निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने अपने इस साथी को सर्वकालिक महान खिलाड़ी करार दिया. लक्ष्मण ने कहा, ‘यह महान क्षण है जिसमें दिग्गज हस्तियां और भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी के शानदार करियर के अंत का जश्न मना रहे हैं. वह बहुत अच्छा दोस्त है और साथी है.’
राहुल द्रविड़ को साथियों का 'सलाम' | अनदेखी तस्वीरें
  • 15/15
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आक्रामकता दिखाने के मामले में द्रविड़ दूसरों से भिन्न कैसे हैं. उन्होंने कहा, ‘जब यह माना जाता है कि आक्रामकता जुबानी होती, तब वह विरोधी टीम के लिये एक भी शब्द नहीं कहते हैं. वह कैच लेकर या क्रीज पर टिककर अपनी आक्रामकता दिखाते रहे हैं.’
Advertisement
Advertisement
Advertisement