वर्ल्ड कप 1983 में भी रन बटोरे
कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता. सदीप पाटिल उस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 इंडियंस में शामिल रहे. पाटिल ने कपिल देव (303 रन), यशपाल शर्मा (240 रन), मोहिंदर अमरनाथ (237 रन) के बाद सर्वाधिक 216 रन बनाए थे, जबकि कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 156 रन बनाए थे.