scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा

इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 1/10
वह 'बंबइया बल्लेबाज' अपने साहसिक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहा. उसके क्रिकेट स्टाइल के क्या कहने... 80 के दशक के शुरुआती वर्षों में इस धुरंधर ने मैदान के अंदर और बाहर खूब जलवे बिखेरे. जी हां, बात हो रही है संदीप पाटिल की, जो आज (18 अगस्त) 64 साल के हो गए.
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 2/10
संदीप पाटिल ने अपने चार साल (1980-1984) के टेस्ट करियर में 29 टेस्ट खेले. उनके चार टेस्ट शतकों में 174 रनों की शानदार पारी भी शामिल है, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में (जनवरी 1981) जीवट भरी पारी खेली थी.
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 3/10
खतरनाक बाउंसर का लिया था बदला
दरअसल, उस एडिलेड टेस्ट से पहले सिडनी में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पेसर लेन पास्को ने तूफानी बाउंसर मारी थी, जिससे वह पिच पर ही गिर गए थे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अगले टेस्ट में शतक (174 रन) जमाकर उस बाउंसर का बदला लिया.
Advertisement
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 4/10
बॉब विलिस के ओवर में जड़े थे छह चौके
इसके बाद संदीप पाटिल ने जो किया, वह रिकॉर्ड बुक में दर्ज है. इंग्लैंड के खिलाफ 1982 के मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने नाबाद 129 रनों की जोरदार पारी खेली. सबसे बढ़कर पाटिल ने उस नाबाद पारी के दौरान तेज गेंदबाज बॉब विलिस के एक ओवर में छह चौके जड़ दिए थे.
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 5/10
उस ऐतिहासिक ओवर की चौथी गेंद (4440444) पर कोई रन नहीं बना था, इससे पहले की गेंद नो बॉल थी, जिस पर उन्होंने चौका जड़ा. खैर पाटिल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक ओवर में छह चौके का कीर्तिमान जरूर बना डाला, हालांकि ये चौके लगातार गेंदों पर नहीं रहे.
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 6/10
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में लगातार छह चौके जमाने की बात करें, तो क्रिस गेल (2004), रामनरेश सरवन (2006) और सनथ जयसूर्या (2007) ने यह उपलब्धि हासिल की है.
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 7/10
वर्ल्ड कप 1983 में भी रन बटोरे
कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता. सदीप पाटिल उस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 इंडियंस में शामिल रहे. पाटिल ने कपिल देव (303 रन), यशपाल शर्मा (240 रन), मोहिंदर अमरनाथ (237 रन) के बाद सर्वाधिक 216 रन बनाए थे, जबकि कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 156 रन बनाए थे.
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 8/10
पूनम ढिल्लो के साथ ऑन स्क्रीन बनाई जोड़ी
संदीप पाटिल पॉप सिंगर होने के साथ ही एक्टिंग के लिए भी जाने गए. 1 मार्च 1985 को उनकी फिल्म 'कभी अजनबी थे' रिलीज हुई थी. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में संदीप पाटिल नजर आए थे. उनके साथ पूनम ढिल्लो और देबश्री रॉय को कास्ट किया गया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने कोई और फिल्म नहीं की.
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 9/10
केन्या को वर्ल्ड कप के सेमी तक पहुंचाया
संदीप पाटिल केन्या और ओमान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. केन्या टीम के कोच के तौर पर उन्हें बड़ी सफलता मिली थी. उनके कोच रहते में केन्याई टीम 2003 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी.
Advertisement
इस क्रिकेटर ने पॉप सिंगर होने के साथ एक्टिंग में दिखाया था अपना जलवा
  • 10/10
टीम इंडिया के कोच और चीफ सेलेक्टर बने  
संदीप पाटिल ने 1980 से 1986 के दौरान 29 टेस्ट और 45 वनडे खेले. वह 1996 में भारतीय टीम के कोच बने, लेकिन उनका कार्यकाल केवल 6 महीने ही रहा. इससे पहले पाटिल नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु के चैयरमैन रह चुके थे. सितंबर 2012 में मोहिंदर अमरनाथ को हटाए जाने के बाद पाटिल चयन समिति के अध्यक्ष बनाए गए थे.
Advertisement
Advertisement