scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सानिया को मिला जीवन का हमसफर

सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 1/12
सानिया मिर्जा और मोहम्मद सोहराब मिर्जा की सगाई हैदराबाद में 10 जुलाई को होगी. सानिया और सोहराब लम्बे समय से दोस्त हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 2/12

सानिया मिर्जा और मोहम्मद सोहराब मिर्जा की सगाई हैदराबाद के ताज कृष्णा में 10 जुलाई को होगी.

सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 3/12
सोहराब मिर्जा अदिल मिर्जा और नूर बेगम के बेटे हैं, जो हैदराबाद में यूनिवर्सल बेकर्स श्रृंखला के मालिक हैं. सानिया और सोहराब लम्बे समय से दोस्त हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. 2010 में दोनों की शादी होने की संभावना है.
Advertisement
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 4/12
1985 में पैदा हुए सोहराब मिर्जा सानिया से एक साल बड़े हैं और अभी एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं.
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 5/12
सानिया के कैरियर के बारे में सोहराब ने कहा, "सानिया की टेनिस के दुनिया भर में प्रशंसक हैं और मैं खुद भी उनके खेल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. इसलिए, मैं लोगों के जेहन में उठ रहे सवालों को समझ सकता हूं. "
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 6/12
नामी हैदराबादी घराने के वंशज ने कहा कि सानिया को पूरी स्वतंत्रता होगी. सोहराब ने कहा, ‘‘मैं हमेशा ही यह कहता रहा हूं और फिर कहता हूं कि उसकी जो भी इच्छा है, उसे मेरा पूरा समर्थन है. यह पूरी तरह से उसका निर्णय है कि उसे कब तक खेलने की इच्छा है.’’
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 7/12
सानिया जिस टूर्नामेंट में खेलती हैं सोहराब उसे बड़ी ही उत्सुकता से देखते हैं लेकिन उन्होंने कभी स्टेडियम आकर उनका खेल नहीं देखा. लेकिन, सोहराब निकट भविष्य में सानिया के साथ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं.
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 8/12
अफवाहों पर ध्यान दें तो दोनों ही मिर्जा परिवारों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और इनकी शादी की चर्चा पहले भी की गई हैं.
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 9/12
सूत्रों के अनुसार, शादी की तारीख अभी तय नहीं है. सानिया अभी कुछ और समय के लिए खेल जारी रखने की इच्छा जताती हैं जबकि सोहराब अभी पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों परिवारों को शादी की तारीख तय करने में अभी कुछ और समय लगेगा.
Advertisement
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 10/12
सानिया के पिता इमरान मिर्जा के अनुसार 22 वर्षीया सानिया शादी के बाद भी खेल जारी रखेगी.
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 11/12
सोहराब से रिश्ते के संबंध में बात करने पर सानिया के पिता कहते हैं, ‘मीडिया में आ रही खबरों पर मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि यह खबर निराधार है कि दो नानियों ने इस ताल्लुकात को जोड़े हैं.’
सानिया को मिला जीवन का हमसफर
  • 12/12
कभी सानिया का नाम शाहिद कपूर के साथ भी जोड़ा गया था.
Advertisement
Advertisement