scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते

भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 1/10
दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत के 'शर्मनाक' प्रदर्शन ने फैंस को निराश कर दिया. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने घुटने टेक देगी और टेस्ट सीरीज 0-2 से सीरीज गंवा देगी.
भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 2/10
वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में ही भारत का सूपड़ा साफ हो गया. इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों से लेकर कई कमेंटेटरों ने टीम इंडिया की जमकर आलोचना की है.
भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 3/10
इस दौरे पर टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारत को वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली. टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को 0-2 से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
Advertisement
भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 4/10
वनडे और टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी फुस्स रही. बल्लेबाज टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे थे. इसके अलावा गेंदबाज न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे.
भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 5/10
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर होते तो सीरीज की तस्वीर ही कुछ और होती.
भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 6/10
ट्विटर पर सवाल-जवाब के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के हालात के लिए बेहतर होती. हमें न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान देखने को मिला कि कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी मैच में कमाल कर रहे थे.

 

भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 7/10
संजय मांजरेकर ने कहा, ‘पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने का जरूरत से अधिक प्रयास कर रहे हैं? सर्वश्रेष्ठ यह है कि सामान्य योजना अपनाइए जो आपने शीर्ष क्रम के खिलाफ अपनाई. अब पुछल्ले बल्लेबाजों को पहले बाउंसर और फिर यॉर्कर फेंककर आउट करना आसान नहीं है.’

 

भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 8/10
बता दें कि न्‍यूजीलैंड की पिचें सीम गेंदबाज के बजाय स्‍व‍िंग गेंदबाज को ज्यादा रास आती हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी सीम गेंदबाज हैं, जो बेअसर साबित हुए.
भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 9/10
भुवनेश्‍वर कुमार और दीपक चाहर स्‍व‍िंग गेंदबाज हैं, जो न्यूजीलैंड में कामयाब होते. जैसे न्‍यूजीलैंड के ट‍िम साउदी और ट्रेंट बोल्‍ट ने अपनी स्‍व‍िंग से भारतीय बल्‍लेबाजों को झटके दिए.
Advertisement
भारत की शर्मनाक हार पर बोले मांजरेकर- ये दो गेंदबाज तस्वीर बदल देते
  • 10/10
बता दें कि भारत को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं. देखना होगा कि भुवनेश्वर कुमार की वापसी इस सीरीज के दौरान होती है या नहीं.
Advertisement
Advertisement