रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. बेंगलुरु के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर लिया.
हालांकि युजवेंद्र चहल का ये कैच सवालों में है. चहल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैच लेते वक्त चहल ने गेंद जमीन पर टच कर दी थी.
बता दें कि संजू सैमसन को फील्ड अंपायर ने आउट दिया, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने भी फील्ड अंपायर के फैसले को नहीं बदला.
सोशल मीडिया पर कई यूजर ने चहल के इस कैच और अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किये. सैमसन का जल्द आउट होना राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका साबित हुआ.
Those who are saying #samson
— Chandan Chandan (@Chandan69314853) October 3, 2020
was not out see this vedio
One of the #chahal finger is under the ball
Clear out #PlayBold pic.twitter.com/13C90LqVJ5
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया.