scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पिंक विग और लिपस्टिक लगा औरत बने PAK दिग्गज, फैंस बोले...

पिंक विग और लिपस्टिक लगा औरत बने PAK दिग्गज, फैंस बोले...
  • 1/7
अपनी उंगलियों के जादू से विश्व क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाजों को नचा चुके पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ऐसा सरप्राइज दिया जिसने सभी को चौंका दिया.
पिंक विग और लिपस्टिक लगा औरत बने PAK दिग्गज, फैंस बोले...
  • 2/7
सकलैन मुश्ताक ने ट्विटर पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सकलैन मुश्ताक महिला बने हुए नजर आए. उन्होंने गुलाबी रंग की विग और मेकअप किया हुआ था.
पिंक विग और लिपस्टिक लगा औरत बने PAK दिग्गज, फैंस बोले...
  • 3/7
सकलैन मुश्ताक ने होठ पर गुलाबी रंग की लिपिस्टिक लगा रखी है. उन्होंने अपनी आंखों पर लाइनर भी लगाया हुआ है. मजे की बात ये रही कि सकलैन का मेकअप उनकी बेटी ने किया था.
Advertisement
पिंक विग और लिपस्टिक लगा औरत बने PAK दिग्गज, फैंस बोले...
  • 4/7
सकलैन मुश्ताक कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे घर पर ही रहें. सकलैन मुश्ताक ने संदेश देते हुए लिखा, 'घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें और इस क्लिप को एन्जॉय करें.'

 

पिंक विग और लिपस्टिक लगा औरत बने PAK दिग्गज, फैंस बोले...
  • 5/7
इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और फैंस सकलैन मुश्ताक के खूब मजे ले रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा, 'आप बहुत खूबसूरत लग रहे हो सकी भाई.'
पिंक विग और लिपस्टिक लगा औरत बने PAK दिग्गज, फैंस बोले...
  • 6/7
एक यूजर ने लिखा, 'कोरोनावायरस ने सकलैन के अंदर की औरत को जगा दिया है.'
पिंक विग और लिपस्टिक लगा औरत बने PAK दिग्गज, फैंस बोले...
  • 7/7
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस कातिलाना हंसी से आप बहुत हसीन लग रहे हो.'
Advertisement
Advertisement