विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल ने पहली फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री जीतकर नया इतिहास रचा जबकि फेरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे और आस्ट्रेलियाई मार्क वेबर चौथे स्थान पर रहे.
रेड बुल के वेटेल शुरू से आगे हो गये थे और उन्होंने आखिर तक अपनी बढ़त कायम रखी. यह उनकी इस सत्र की 11वीं जीत है.
वेटेल पहले ही इस साल की ड्राइवर चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं.
वेटेल ने अपने करीबी बटन से 8 . 4 सेकेंड पहले रेस पूरी की.
फेरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे और आस्ट्रेलियाई मार्क वेबर चौथे स्थान पर रहे.
दूसरे स्थान पर रहे ब्रिटेन के मैकलारेन ने अपनी खुशी कुछ इस तरह से जाहिर की.
तीसरे स्थान पर रहे फर्नांडो अलोंसो ने अपनी खुशी कुछ इस तरह से जाहिर की.
फेरारी के फर्नांडो अलोंसो (स्पेन) तीसरे स्थान पर रहें.
दूसरे स्थान पर रहे ब्रिटेन के मैकलारेन.
वेटेल रेस पूरी करने के बाद टीम रेडियो पर चिल्लाये, ‘हां साथियो हमने कर दिखाया. पहली इंडियन ग्रां प्री हमने जीत ली है. बहुत अच्छी चुनौती थी. हम जीतने में सफल रहे.’
वेटेल तो पोल पोजीशन के हिसाब से पहले स्थान पर बने रहे लेकिन बटन ने चौथे स्थान से शुरुआत की थी. उन्होंने वेबर और अलोंसो को पीछे छोड़ा.
इस परिणाम से फोर्स इंडिया का टीम चैंपियनशिप में छठा स्थान मजबूत हुआ है. अब वह अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सौबर से दस अंक आगे है.
रेस में कुल पांच ड्राइवर बाहर हुए जिनमें फेरारी का फिलिप मास्सा भी शामिल है.
इस रेस को देखने आए दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था.
फोर्स इंडिया के एड्रियन सुतिल नौवें स्थान पर रहकर अपनी टीम को दो अंक दिलाने में सफल रहे.
रेस की शुरुआत बेहद रोमांचक रही तथा कार पहले कार्नर पर ही फिसल गयी. लोटस के जार्नो ट्रुली की कार हवा में लहराती हुई घास पर गिरी.
पहले लैप में ही टिमो ग्लोक और बारिचेलो पिट लेन पर थे तो कोबायाशी बाहर हो चुका था.
बारिचेलो ने पिट स्टाप के बाद फिर से रेस शुरू की लेकिन ग्लोक की रेस कुछ देर बाद समाप्त हो गयी.
इस रेस को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे.
रेस की शुरुआत बेहद रोमांचक रही तथा कार पहले कार्नर पर ही फिसल गयी.
इस रेस को देखने आए दर्शकों ने खूब मस्ती भी की.
फानइल रेस देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे.
कुछ ने तो इन ऐतिहासिक पलों को अपने कैमरे में कैद भी कर लिया.
इस रेस को देखने काफी संख्या में दर्शक पहुंचे और उन्होंने अपने ही अंदाज में रेसर्स का उत्साह बढ़ाया.
रेस में कुल पांच ड्राइवर बाहर हुए जिनमें फेरारी का फिलिप मास्सा भी शामिल है.
रेस की शुरुआत बेहद रोमांचक रही तथा कार पहले कार्नर पर ही फिसल गयी. लोटस के जार्नो ट्रुली की कार हवा में लहराती हुई घास पर गिरी.
सुरक्षा की भी काफी चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.
अपने प्रशंसकों का इस खिलाड़ी ने भी अपने ही अंदाज में शुक्रिया अदा किया.
भारत के नरेन कार्तिकेयन भी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रेस पूरी करके इतिहास बनाने में पीछे नहीं रहे. हालांकि उन्हें 17वें स्थान से संतोष करना पड़ा.
अपने प्रशंसकों का इस खिलाड़ी ने भी अपने ही अंदाज में शुक्रिया अदा किया.
रेस में कुल पांच ड्राइवर बाहर हुए जिनमें फेरारी का फिलिप मास्सा भी शामिल है.
रेस की शुरुआत बेहद रोमांचक रही तथा कार पहले कार्नर पर ही फिसल गयी.
इस रेस को देखने आए दर्शकों ने काफी मस्ती भी की.
इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे.
इस ऐतिहासिक पल को काफी दर्शकों ने अपने कैमरे में कैद भी किया.
बारिचेलो ने पिट स्टाप के बाद फिर से रेस शुरू की लेकिन ग्लोक की रेस कुछ देर बाद समाप्त हो गयी.
विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल ने पहली फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री जीतकर नया इतिहास रचा.
रेस में कुल पांच ड्राइवर बाहर हुए जिनमें फेरारी का फिलिप मास्सा भी शामिल है.
रेस की शुरुआत बेहद रोमांचक रही तथा कार पहले कार्नर पर ही फिसल गयी.
लोटस के जार्नो ट्रुली की कार हवा में लहराती हुई घास पर गिरी.
पहले लैप में ही टिमो ग्लोक और बारिचेलो पिट लेन पर थे तो कोबायाशी बाहर हो चुका था.
बारिचेलो ने पिट स्टाप के बाद फिर से रेस शुरू की लेकिन ग्लोक की रेस कुछ देर बाद समाप्त हो गयी.
रेस में कुल पांच ड्राइवर बाहर हुए जिनमें फेरारी का फिलिप मास्सा भी शामिल है.