scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी

T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी
  • 1/8
टीम20 लीग मुकाबले में लगातार छह मुकाबले गंवाने के बाद दिल्ली की टीम ने जोरदार वापसी की और मुंबई को नौ विकेट से हरा दिया.
T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी
  • 2/8
मुंबई की छह मैचों में यह तीसरी हार है.
T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी
  • 3/8
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. सचिन ने टी20 सीजन-6 में पहला अर्धशतक लगाया.
Advertisement
T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी
  • 4/8
सचिन ने अपनी 47 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि रोहित ने 43 गेदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से तेज अर्धशतकीय पारी खेली.
T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी
  • 5/8
मुंबई की टीम ने 22 रन के कुल योग पर ही अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद सचिन और रोहित ने सिर्फ पारी को सम्भाला बल्कि टीम को मजबूत योग दिया.
T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी
  • 6/8
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर (54) और रोहित शर्मा (73) की शानदार पारियों की बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों की समाप्ति तक चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए.
T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी
  • 7/8
सहवाग और जयवर्धने के बीच हुई साझेदारी टी20 सीजन-6 में किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
T-20: सहवाग ने दिलाई दिल्ली को पहली कामयाबी
  • 8/8
वीरेंद्र सहवाग (नाबाद 95) और कप्तान माहेला जयवर्धने (59) की सलामी जोड़ी ने 151 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम के अंकों का खाता खोला.
Advertisement
Advertisement