scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात

16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात
  • 1/8
भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुरुवार को मेलबर्न के जंक्शन ओवल में हरमप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से मात दी.

 

जीत की हैट्रिक, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की करारी हार
16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात
  • 2/8
भारत की जीत में 16 साल की शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा. शेफाली ने 34 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.
16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात
  • 3/8
सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा लगातार दूसरी बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में तूफानी 39 (17 गेंदों में) रन बनाए थे. शेफाली ने इस मैच में भी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. भारत ने पावरप्ले के ओवरों में 49 रन बनाए.
Advertisement
16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात
  • 4/8
इसके साथ ही शेफाली ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. करियर स्ट्राइक रेट की बात करें तो शेफाली ने महिला टी-20 इंटरनेशनल में कीर्तिमान रच डाला है.
16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात
  • 5/8
महिला टी-20 इंटरनेशनल में कम से कम 200 रन बना चुकी क्रिकेटर्स की बात करें, तो शेफाली वर्मा ने अब तक 147.97 के स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं. उनका यह स्ट्राइक रेट सबसे ऊपर है.
16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात
  • 6/8
शेफाली के 147.97 के टॉप स्ट्राइक रेट के बाद साउथ अफ्रीका की चोले ट्रियोन का स्थान है, जिन्होंने 138.31 के स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली हैं. हीली ने 129.66 के स्ट्राइक रेट से 1,875 रन बनाए हैं.
16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात
  • 7/8

Women's T20Is: उच्चतम स्ट्राइक रेट (कम से कम 200 रन)

1 शेफाली वर्मा (भारत)- 438 रन- स्ट्राइक रेट 147.97

2. चोले ट्रियोन (साउथ अफ्रीका) - 722 रन- स्ट्राइक रेट 138.31

3. एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)- 1,875 रन- स्ट्राइक रेट 129.66

16 साल की शेफाली ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में सबको दी मात
  • 8/8
शेफाली वर्मा का तूफानी स्ट्राइक रेट जारी रहा, तो भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच सकती है. इससे पहले तक टीम इंडिया 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन इसका सफर आगे नहीं बढ़ पाया.
Advertisement
Advertisement