इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होते ही शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हर मैच में नजर आ ही जाते हैं. इस बार किंग खान के साथ आईपीएल में उनके छोटे बेटे अबराम ने डेब्यू किया.
अबराम पूरे मैच के दौरान अपने पापा के साथ नजर आया. केकेआर ने जब मैच जीता को किंग खान अबराम के साथ ईडन गार्डन्स मैदान पर भी उतरे.
लगता है अबराम मैच के बीच थोड़ा बोर भी हुआ.
मैच के बाद टीम के कप्तान गौतम गंभीर के साथ नजर आए अबराम और शाहरुख खान.
अबराम को भले ही अभी क्रिकेट की समझ ना हो लेकिन उसने मैच का लग रहा है खूब लुत्फ उठाया.
अबराम इस तस्वीर में बहुत क्यूट लग रहा है.
किंग खान पूरे समय अबराम को गोदी में लिए नजर आए.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना और बड़ा बेटा आर्यन भी मैच के दौरान नजर आए.
राजीव शुक्ला के साथ नजर आए शाहरुख और अबराम.