scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी

आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी
  • 1/8
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने कहा है कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी टीम ने भारत को बहुत बार हराया है.
आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी
  • 2/8
शाहिद आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान ने ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया को बुरी तरह हराया है और मैच के बाद वे हमसे माफी मांगते थे.
आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी
  • 3/8
अपने बड़बोले रवैये के लिए मशहूर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने क्रिक कास्‍ट के एक यूट्यूब शो पर दावा किया है कि क्रिकेट के मैदान पर हमने टीम इंडिया की इतनी धुनाई की है कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे.

 

Advertisement
आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी
  • 4/8
शाहिद आफरीदी ने कहा है कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में बहुत मजा आता था.
आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी
  • 5/8
अफरीदी ने कहा, 'साल 1999 में भारत के खिलाफ चेन्नई में मैंने 141 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट मुझे भारत दौरे पर नहीं ले जा रही थी, लेकिन वसीम भाई ने मुझे सपोर्ट किया.'
आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी
  • 6/8
आफरीदी ने कहा, 'भारत के खिलाफ यह मुश्किल दौरा था और मैंने मौके का फायदा उठाया. मैंने बहुत जरूरी पारी खेली  थी.'
आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी
  • 7/8
बता दें कि पाकिस्तान ने वो सीरीज 2-1 से जीती थी. इससे पहले वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि
शाहिद आफरीदी 1999-2000 में भारत का दौरा करने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होने वाले थे.
आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करता था PAK, वे मांगते थे माफी
  • 8/8
अकरम ने बताया, 'मैंने इमरान खान को फोन किया और कहा कि कप्तान मैं आफरीदी को भारत के दौरे पर ले जाना चाहता हूं, लेकिन कुछ चयनकर्ता इसके लिए राजी नहीं हैं.' इमरान खान ने मुझसे कहा कि तुम्हें इसे पक्के तौर पर ले जाना चाहिए वो एक-दो टेस्ट मैच जिता देगा और उससे ओपनिंग कराना.
Advertisement
Advertisement