हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने शाहिद आफरीदी पर उनके करियर के दौरान गलत व्यहार करने का आरोप लगाया था. कनेरिया ने कहा कि उनके लिए अपने धर्म से परे आफरीदी के इस भेदभावपूर्ण व्यवहार के पीछे के कारण के बारे में सोचना मुश्किल था.
2/10
बता दें कि इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर के टीम में गैर मुस्लिम (हिंदू) खिलाड़ियों के साथ भेदभाव वाले बयान ने खलबली मचा दी थी.
3/10
शोएब अख्तर ने एक कार्यक्रम में बताया था कि हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ टीम के दूसरे खिलाड़ी खाना-खाने से भी कतराते थे.
Advertisement
4/10
ऐसे में शाहिद आफरीदी का एक इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा था कि उनके मन में हिंदू धर्म और रीति-रिवाजों से कितनी नफरत है.
5/10
एक इंटरव्यू में शाहिद आफरीदी ने बताया कि जब उन्होंने घर में अपनी बेटी को आरती करते हुए देख लिया था तो गुस्से में आकर उन्होंने टीवी ही तोड़ दिया था. इंटरव्यू के दौरान आफरीदी हिंदू रीती-रिवाजों का मजाक बनाते हुए भी नजर आ रहे थे.
6/10
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल की होस्ट के साथ इंटरव्यू में आफरीदी ने हिंदुओं की आरती का मजाक बनाया था. आफरीदी इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्होंने अपने घर में बेगम की वजह से टीवी तोड़ा था क्योंकि वो भारतीय टीवी चैनल स्टार प्लस पर आने वाले शो देखा करती थी. इस दौरान बच्चे भी देखते थे.
7/10
एक दिन उसकी बेटी टीवी सीरियल देखकर ही अपने हाथ में थाली लेकर (हाथ घुमाते हुए) आरती करते हुए नजर आई जिससे उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने दीवार पर लगी टीवी ही तोड़ दी.
8/10
इसके अलावा अपनी ऑटोबायोग्राफी में आफरीदी ने कहा था कि वह अपनी बेटियों को सामाजिक और धार्मिक कारणों की वजह से क्रिकेट नहीं खेलने देना चाहते हैं.
9/10
आफरीदी का कहना है कि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटियां क्रिकेट में अपना करियर बनाएं. आफरीदी की चार बेटियां- अक्सा, असमारा, अंशा और अज्वा हैं.
Advertisement
10/10
आफरीदी ने कहा, 'सामाजिक और धार्मिक कारण हैं, जिनके चलते मैंने यह फैसला किया है. मेरी पत्नी नाडिया भी इससे सहमत हैं. नारिवादियों को जो कहना हो वो बोले, एक रूढ़िवादी पाकिस्तानी पिता के रूप में मैंने यह फैसला किया है.'