scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल

आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 1/10
अपने बड़बोले रवैये के लिए मशहूर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद आफरीदी ने एक बार फिर भारत के क्रिकेटरों पर निशाना साधा है.
आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 2/10
शाहिद आफरीदी ने इस बार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बारे में बात की है. शाहिद आफरीदी ने कहा है कि शोएब अख्तर के सामने सचिन तेंदुलकर खौफ खाते थे.
आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 3/10
बता दें कि करीब 9 साल पहले शाहिद आफरीदी ने अपनी किताब में कहा था कि शोएब अख्तर से सचिन तेंदुलकर डरते थे. अब एक बार फिर आफरीदी इस बात को तूल देते हुए नजर आए.
Advertisement
आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 4/10
शाहिद आफरीदी ने यूट्यूब चैट के दौरान कहा, 'देखिए सचिन तेंदुलकर अपने मुंह से तो नहीं कहेगा कि मैं डर रहा हूं, लेकिन अख्तर के कुछ ऐसे स्पेल्स रहे हैं जिसमें तेंदुलकर ही नहीं दुनिया के तमाम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हिल गए थे.'
आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 5/10
शाहिद आफरीदी ने कहा, 'जब आप मिड-ऑफ या कवर्स पर फील्डिंग करते हैं तो आप इसे देख सकते हैं. आपको बल्लेबाज की बॉडी लैंग्वेज का पता चल जाता है. शोएब के ऐसे कुछ स्पेल थे जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन को बैकफुट पर धकेल दिया था.'

 

आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 6/10
शाहिद आफरीदी ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर को शोएब अख्तर और सईद अजमल के सामने डर लगता था. हमेशा नहीं लेकिन कई स्पेल में शोएब अख्तर के सामने सचिन की टांगे कांपने लगी थीं.'
आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 7/10
आफरीदी ने कहा, '2011 वर्ल्ड कप में सचिन को सईद अजमल से भी डर लगा था. ये कोई बड़ी बात नहीं है. खिलाड़ियों के ऊपर कभी-कभी दबाव होता है और तब चीजें उनके लिए मुश्किल हो जाती हैं.'
आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 8/10
9 साल पहले आफरीदी ने अपनी किताब ने कहा था, 'मैंने खुद देखा है. मैं स्केवर लेग पर खड़ा होता था. जब अख्तर गेंदबाजी करने आते थे तो सचिन के पांव कांपते थे.'
आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 9/10
बता दें कि इससे पहले शाहिद आफरीदी ने कहा था कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी टीम ने भारत को बहुत बार हराया है. उन्हें तो ठीक-ठाक मारा है हमने. इतना मारा है उन्हें कि मैच के बाद माफियां मांगी हैं उन्होंने. शाहिद आफरीदी ने कहा था कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में बहुत मजा आता था.
Advertisement
आफरीदी का सचिन पर निशाना, कहा- अख्तर के सामने होता था ये हाल
  • 10/10
साल 1999 में भारत के खिलाफ चेन्नई में मैंने 141 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट मुझे भारत दौरे पर नहीं ले जा रही थी, लेकिन वसीम भाई ने मुझे सपोर्ट किया. शाहिद आफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया को बुरी तरह हराया है और मैच के बाद वे हमसे माफी मांगते थे.
Advertisement
Advertisement