आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम पहले भी अच्छी थी. अब भी अच्छी है, लेकिन उस टीम में आफरीदी नहीं थे. जब आफरीदी खेलते थे तो उस दौर में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टेस्ट जीते और 5 हारे. वनडे में 39 मैच भारत ने जीते तो 41 मैच पाकिस्तान ने, सिर्फ दो बार ज्यादा हारने पर कोई माफी तो नहीं मांगता है.'