scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद

आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 1/10
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हाल ही में एक यूट्यूब शो पर दावा किया था कि क्रिकेट के मैदान पर हमने टीम इंडिया की इतनी पिटाई की है कि मैच के बाद उनके खिलाड़ी हमसे माफी मांगते थे.
आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 2/10
इस बयान के बाद अब भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी टीम की पोल खोलते हुए शाहिद आफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शाहिद आफरीदी की बोलती बंद करने वाली बात कही है.

 

आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 3/10
आकाश चोपड़ा ने शाहिद आफरीदी को करारा जवाब देते हुए कहा, 'एक बार सांप के काटे हुए का इलाज किया जा सकता है, लेकिन गलतफहमी में जीने वाले लोगों का कोई इलाज नहीं है. भारत के लिए इतनी सनक अच्छी नहीं है. इसे छोड़ दीजिए.'
Advertisement
आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 4/10
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम पहले भी अच्छी थी. अब भी अच्छी है, लेकिन उस टीम में आफरीदी नहीं थे. जब आफरीदी खेलते थे तो उस दौर में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टेस्ट जीते और 5 हारे. वनडे में 39 मैच भारत ने जीते तो 41 मैच पाकिस्तान ने, सिर्फ दो बार ज्यादा हारने पर कोई माफी तो नहीं मांगता है.'
आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 5/10
शाहिद आफरीदी को जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जब भारत शारजाह में खेलता था तो पाकिस्तान का पलड़ा जरूर भारी रहता था, लेकिन यह आफरीदी के दौर की बात नहीं है.'
आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 6/10
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'तब पाकिस्तानी टीम में इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे खिलाड़ी होते थे. इनकी मदद से पाकिस्तानी टीम भारत को हराया करती थी, लेकिन जब आफरीदी ने खेलना शुरू किया और जब उन्होंने रिटायरमेंट ली, तस्वीर काफी बदल चुकी थी.'

 

आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 7/10
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप टी-20 इंटरनेशनल को देखें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 7-1 की बढ़त हासिल की है. वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करे तो भारत काफी आगे है. जब भारत ऑस्ट्रेलिया में जाता है तो वहां जीतता है. जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया जाता है तो बुरी तरह हारता है.'
आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 8/10
बता दें कि इससे पहले शाहिद आफरीदी ने कहा था कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी टीम ने भारत को बहुत बार हराया है. उन्हें तो ठीक-ठाक मारा है हमने. इतना मारा है उन्हें कि मैच के बाद माफियां मांगी हैं उन्होंने.
आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 9/10
शाहिद आफरीदी ने कहा था कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में बहुत मजा आता था. साल 1999 में भारत के खिलाफ चेन्नई में मैंने 141 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट मुझे भारत दौरे पर नहीं ले जा रही थी, लेकिन वसीम भाई ने मुझे सपोर्ट किया.
Advertisement
आफरीदी बोले- टीम इंडिया मांगती थी माफी, इस भारतीय ने की बोलती बंद
  • 10/10
शाहिद आफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया को बुरी तरह हराया है और मैच के बाद वे हमसे माफी मांगते थे.
Advertisement
Advertisement