बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने लापरवाह रवैये पर अफसोस जाहिर किया है. उन्हें खेद है कि भारतीय सट्टेबाज के संपर्क करने की जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को नहीं देने की उनकी ‘बेवकूफाना गलती’ के कारण उन पर खेल से एक साल का प्रतिबंध लगा. शाकिब को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया, जिसमें एक साल का निलंबित प्रतिबंध है.