ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि उनके पूर्व साथी शेन वॉर्न ने उन पर जो टिप्पणी की है वह उनकी छवि को दर्शाती है. वॉर्न और वॉ के रिश्ते में तब से खटाई आ गई थी जब वॉ ने वार्न को 1999 में वेस्टइंडीज के दौरे के लिए नहीं चुना था.
2/6
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने वॉ के हवाले से लिखा है, 'लोग कह रहे हैं कि यह झगड़ा है, लेकिन मेरे लिए दो लोगों के बीच लड़ाई, मैं कभी इसे लेकर नहीं आया इसलिए यह सिर्फ एक इंसान के लिए है.'
3/6
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले वॉ ने कहा, 'उनके बयान उनकी सोच के बारे में बताते हैं. इनका मुझसे कोई लेना देना नहीं है. मुझे यही कहना है.'
Advertisement
4/6
वॉर्न ने हाल ही में वॉ को सबसे ज्यादा मतलबी क्रिकेटर बताया था. वॉ ने पूर्व लेग स्पिनर के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
5/6
बता दें कि स्टीव वॉ ने 168 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,927 रन बनाए और 32 शतक जमाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 325 वनडे मैचों में 7,569 रन बनाए.
6/6
शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 145 टेस्ट मैच खेलकर 708 विकेट हासिल किए, जिसमें 37 बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट और 10 बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट शामिल हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी घातक रही. वहीं उन्होंने 194 वनडे मैचों में 293 विकेट लिए.