scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी

फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 1/10
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है. गब्बर को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 2/10
बता दें कि 34 साल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई वनडे सीरीज में नजर आए थे.
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 3/10
धवन ने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में वनडे मैच खेला था, जिसके बाद वह चोटिल होकर पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे. न्यूजीलैंड दौरे पर धवन की गैरमौजूदगी में भारत को वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी.
Advertisement
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 4/10
धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. अब वह पूरी तरह ठीक होकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जमकर रन बरसाने के लिए तैयार हैं.
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 5/10
वनडे सीरीज में धवन के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.  रोहित शर्मा काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं. रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी.
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 6/10
न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में धवन और रोहित की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई थी, लेकिन ये दोनों ही नाकाम रहे.
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 7/10
पृथ्वी शॉ को हालांकि एक मौका और मिला है, लेकिन अग्रवाल को वनडे टीम से बाहर होना पड़ा. शिखर धवन की वापसी से टीम इंडिया की ओपनिंग और मजबूत होगी.
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 8/10
सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा.
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 9/10
इसके अलावा हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद वापसी की है. हार्दिक, भुवी और धवन को दक्षिण अफ्रीका के साथ 12 मार्च से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
Advertisement
फिर गरजेगा गब्बर का बल्ला, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई वापसी
  • 10/10
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने रविवार को टीम का ऐलान किया. हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था. पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए.
Advertisement
Advertisement