श्रेयस अय्यर ने धवन से उस गेंदबाज का नाम भी पूछा, जिन्हें खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत आई. इसका जवाब देते हुए धवन ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम लिया और साथ ही में उन्होंने टर्निंग विकेट पर ऑफ स्पिनर को खेलना भी मुश्किल बताया. इसके साथ-साथ धवन ने मिशेल स्टार्क, डेल स्टेन और अश्विन को सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जिनकी गेंदबाजी पर बल्लेबाजी करना चुनौती होती है.