scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL-13: शिमरोन हेटमेयर को पुल करना सिखा रहे हैं रिकी पोंटिंग

IPL
  • 1/5

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने कहा है कि टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पुल शॉट को सुधारने में उनकी काफी मदद की है. शिमरोन हेटमेयर ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत में 24 गेंदों पर 45 रन बनाए थे. उन्होंने पहला छक्का पुल शॉट पर मारा था. शिमरोन हेटमेयर ने कहा, 'रिकी पोंटिंग के साथ होना काफी अच्छा है. वह शानदार इंसान हैं. वह इस समय मेरे पुल शॉट पर काम कर रहे हैं.'

IPL
  • 2/5

शिमरोन हेटमेयर ने कहा, 'रिकी पोंटिंग ने बीते कुछ मैचों में देखा है कि गेंदबाज मुझे छोटी गेंद फेंक रहे हैं. इसलिए वो इस समय मेरे पुल शॉट पर काम कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक मेरे साथ अच्छा काम किया है. वह मुझे एक बेहतर फिनिशर बनाने पर काम कर रहे है और मैं धीरे-धीरे वहां पहुंच रहा हूं.'

IPL
  • 3/5

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने जीवन की अधिकतर क्रिकेट तेज और उछालभरी पिचों पर खेली है और उन्हें पुल शॉट खेलने वाले सबसे अच्छे बल्लेबाजों में गिना जाता है.
 

Advertisement
IPL
  • 4/5

शिमरोन हेटमेयर शुरू में इसलिए संघर्ष कर रहे थे, क्योंकि उन्हें शुरू से गेंदबाजों पर आक्रमण करने को कहा जा रहा था. उन्होंने कहा, 'मैं अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं एक छक्का मारूं. कम से कम एक छक्का एक मैच में. मैं इस समय इसी पर काम कर रहा हूं.'

IPL
  • 5/5

शिमरोन हेटमेयर ने कहा कि यह रोल उनके लिए नया है और इसलिए वो इसमें संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं लगातार हर मैच के साथ अच्छा होने पर मेहनत कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement